महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए EWS की आय सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 6 लाख की गयी

मुंबई महानगरीय क्षेत्र के लिए. किफायती घरों PMAY के लिए मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) के EWS के लिए आय सीमा अब 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी गई है. केंद्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय ने इस संबंध में महाराष्ट्र सरकार को पत्र भी लिखा है.

By Abhishek Anand | July 13, 2023 10:49 AM

महाराष्ट्र में सरकार के अनुराध पर केंद्र सरकार ने इकोनॉमिक वीकर सेक्शन के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना लिए लागू आय मानदंड को बढ़ा दिया है. EWS के लिए जहां पहले PMAY के लिए 3 लाख रुपये का आय मानदंड तय था वहीं अब इसे बढ़ा कर 6 लाख कर दिया गया है.


मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) के EWS के लिए आय सीमा अब 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी गई

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने बुधवार को कहा कि केंद्र ने प्रधान मंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत किफायती घरों की तलाश करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए आय मानदंड बढ़ा दिया है. मुंबई महानगरीय क्षेत्र के लिए. किफायती घरों PMAY के लिए मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) के EWS के लिए आय सीमा अब 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी गई है. केंद्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय ने इस संबंध में महाराष्ट्र सरकार को पत्र भी लिखा है

देवेंद्र फड़नवीस ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद 

देवेंद्र फड़नवीस ट्वीट किया कि, ” महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध पर मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र (एमएमआर) के लिए #PMAY के तहत एएचपी वर्टिकल के लिए ईडब्ल्यूएस आय मानदंड को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और माननीय केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी जी को धन्यवाद.” बुधवार को एक ट्वीट में. उन्होंने कहा, “इससे एमएमआर के लाखों नागरिकों को मदद मिलेगी.”

Also Read: पीएम मोदी का फ्रांस दौरा, बैस्टिल दिवस समारोह में होंगे शामिल, जानिए किन सामरिक मुद्दों पर होगा समझौता?