IMD Weather Forecast: उत्तर भारत में सर्दी ने ली एंट्री, दिल्ली समेत इन राज्यों में तापमान गिरा, बारिश का अलर्ट

IMD Weather Forecast: उत्तर भारत में सर्दी ने समय से पहले दस्तक दे दी है. दिल्ली में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, जबकि राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से 7 डिग्री तक गिर गया है. पहाड़ों पर हुई समय से पहले बर्फबारी और ठंडी हवाओं के चलते मौसम बदल रहा है.

By Ayush Raj Dwivedi | October 11, 2025 10:21 AM

IMD Weather Forecast: उत्तर भारत में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर और गंगा के मैदानी इलाकों में सर्दी ने समय से पहले दस्तक दे दी है. सुबह-शाम हल्की ठंडी हवाएं और दिन में हल्की धूप मिलकर एक अलग ही सर्द मौसम का एहसास करा रही हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पहाड़ों पर हुई समय से पहले बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में ठंडक बढ़ रही है.

दिल्ली में तापमान 20 डिग्री से नीचे

दिल्ली में शुक्रवार को इस मौसम में पहली बार न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साफ तौर पर सर्दी के आगमन का संकेत है. पिछले वर्षों की तुलना में इस बार ठंड कुछ पहले शुरू होती दिख रही है. 2024 में 12 अक्टूबर को तापमान 18.6 डिग्री था. 2023 में यह तापमान 3 अक्टूबर को ही 18.3 डिग्री तक पहुंच गया था. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 31 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है.

राजस्थान में भी ठंड का असर

राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान में सामान्य से 2 से 7 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, उत्तरी हवाओं के प्रभाव के कारण तापमान में यह गिरावट देखी जा रही है. अगले एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

दक्षिण भारत में बारिश का पूर्वानुमान

उत्तर भारत में जहां ठंड दस्तक दे रही है, वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है.

  • 11 से 13 अक्टूबर तक तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
  • ओडिशा में 11 अक्टूबर को बारिश की संभावना है, साथ ही 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
  • छत्तीसगढ़ में बिजली कड़कने की संभावना है.
  • पूर्वोत्तर भारत के नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है.

लोगों ने निकाले कंबल, बंद किए एसी-कूलर

ठंड के शुरुआती संकेतों के बीच दिल्ली-NCR और राजस्थान में लोग अब गर्म कपड़े और कंबल निकालने लगे हैं. घरों में एसी और कूलर बंद कर दिए गए हैं. मौसम में यह बदलाव दिवाली से पहले ही सामान्य से जल्दी देखने को मिल रहा है, जिससे सर्दी का आगाज़ अब तय माना जा रहा है.