Weather Update: दिल्ली के कुछ हिस्सों में पड़े ओले, जानिए क्या है अन्य राज्यों के मौसम को लेकर ताजा अपडेट

Weather Update: आईएमडी ने मुताबिक, दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही, सोमवार को दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की गई है.

By Samir Kumar | March 19, 2023 9:33 PM

Weather Update: दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में रविवार को ओलावृष्टि हुई, जिससे अधिकतम तापमान औसत से तीन डिग्री कम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी (IMD) ने मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही, सोमवार को दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की गई है.

दिल्ली-एनसीआर में जानिए कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी ने बताया कि पालम, चिलपीघाट और आयानगर सहित दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में ओलावृष्टि की सूचना मिली है. आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, सापेक्ष आर्द्रता 96 प्रतिशत और 66 प्रतिशत के बीच रही. मौसम विभाग ने सोमवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ आंधी, ओलावृष्टि और हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है. वहीं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 और 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

21 मार्च तक उत्तर-पश्चिम भारत में छाए रहेंगे बादल

न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण क्षेत्र में बारिश और कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि हो रही है. उन्होंने कहा कि एक और पश्चिमी विक्षोभ रविवार से क्षेत्र को प्रभावित करना शुरू कर देगा. 21 मार्च तक उत्तर पश्चिम भारत में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी. श्रीवास्तव ने कहा कि बारिश के 20 मार्च को चरम पर होने की भविष्यवाणी की गई है. बारिश पारे को नियंत्रण में रखेगी.

IMD ने जारी किया अलर्ट

आईएमडी ने चेतावनी दी कि तेज हवाओं और ओलावृष्टि से वृक्षारोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है. ओलावृष्टि खुले स्थानों में लोगों और मवेशियों को भी घायल कर सकती है, जबकि तेज हवाएं कमजोर ढांचों और कच्चे घरों, दीवारों और झोपड़ियों को नुकसान पहुंचा सकती हैं. मौसम विभाग ने लोगों को घरों के अंदर रहने और जल निकायों से दूर रहने का भी आग्रह किया है.

देश के ज्यादातर हिस्सों में देखी गई बारिश

बताते चलें कि पिछले 24 घंटे के मौसम की बात की जाए तो देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश देखी गई. ओडिशा, बिहार, हरियाणा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु में भारी बारिश देखने को मिली, जबकि इन राज्यों के साथ-साथ रायलसीमा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में बारिश के साथ ओले भी गिरे. दक्षिण भारत की अगर बात करें तो उत्तरी इंटीरियर तमिलनाडु-केरल में बारिश की संभावना है. पूर्वी भारत के पश्चिम बंगाल, नॉर्थ-ईस्ट इंडिया में 19-23 मार्च को मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है. अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय और नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में 19-21 मार्च के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version