IMD Alert: उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, पानी की तेज धार में बह गयी स्कूल बस

IMD|Heavy Rain|Red Alert|Uttarakhand|मौसम विभाग (Weather Department) ने यह भी कहा है कि भारी बारिश के बाद राज्य के संवेदनशील इलाकों में भू-स्खलन (Landslide) की घटनाएं हो सकती हैं. पर्यटकों से कहा गया है कि यदि जरूरी न हो, तो यात्राओं को टाल दें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2022 10:04 PM

Weather Report|Red Alert of Heavy Rain|उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने मंगलवार को अलर्ट जारी किया. मौसम विभाग ने कहा है कि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार में बुधवार को भारी बारिश हो सकती है.

संवेदनशील इलाकों में भू-स्खलन की आशंका

मौसम विभाग (Weather Department) ने यह भी कहा है कि भारी बारिश के बाद राज्य के संवेदनशील इलाकों में भू-स्खलन (Landslide) की घटनाएं हो सकती हैं. पर्यटकों से कहा गया है कि यदि जरूरी न हो, तो यात्राओं को टाल दें. वहीं, उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने आपदा प्रबंधन प्राधिकारों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है.

Also Read: Weather News: भीषण गर्मी से पिघल रहा ब्रिटेन, रिकार्डतोड़ गर्मी से झुलस रहे लोग
पानी की तेज धार में बह गयी स्कूल बस

बता दें कि उत्तराखंड के चंपावत में किरौड़ा नाले में मंगलवार सुबह पानी के तेज बहाव में स्कूल की एक बस बह गयी (School Bus Washed Away In Uttarakhand). इस घटना में बस का चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि सुबह आठ बजे टनकपुर के एक निजी विद्यालय की बस पूर्णागिरि मार्ग पर बच्चों को लेने जा रही थी. इस दौरान तेज बारिश के चलते उफान पर चल रहे किरौड़ा नाले को पार करते समय बस बह गयी.

चालक और परिचालक दोनों की हालत स्थिर

घटना के वक्त बस में बच्चे नहीं थे. उन्होंने बताया कि बस चालक कमलेश कार्की (40) तथा परिचालक युगल किशोर पंत (30) को ग्रामीणों, पुलिस, अग्निशमन और राज्य आपदा राहत बल की टीम ने बचा लिया. उन्हें टनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत स्थिर बतायी गयी है.

वाहन चालकों को सावधानी बरतने की हिदायत

उन्होंने बताया कि घटना के बाद इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गयी है और पुलिस बल तैनात कर दिया है. उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया है कि अन्य मार्गों पर भी वाहन चालकों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version