IMD Alert: ठिठुरेगा आधा भारत, मौसम विभाग ने इन राज्यों को किया सर्तक, हो जाएं सावधान

IMD Alert: उत्तर और मध्य भारत में तेजी से बढ़ रही सर्दी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. कई राज्यों में ठंड और कोहरे का असर बढ़ेगा. जानें किन राज्यों में तापमान में भारी गिरावट, बारिश और बर्फबारी की चेतावनी है.

By Ayush Raj Dwivedi | November 27, 2025 7:42 AM

IMD Alert: राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के कई जिलों में बारिश और मौसम में ठंडक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार 27 और 28 नवंबर को जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश के साथ गर्जना होने की संभावना है. इसके चलते प्रदेश में न्यूनतम तापमान और नीचे गिर सकता है तथा ठिठुरन बढ़ने के आसार हैं.

ठंड का असर बढ़ा, सीकर सबसे ठंडा

बुधवार को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहा, लेकिन रात के तापमान में गिरावट जारी रही.
मौसम विभाग के मुताबिक, फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश का सबसे कम तापमान रहा. वहीं, बाड़मेर में 29.4 डिग्री के साथ सर्वाधिक अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. राज्य में आर्द्रता का स्तर 30 से 60 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया.

बिहार में बदला मौसम, कई जिलों में गिरेगा पारा

बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार, कैमूर, सासाराम, बक्सर, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, पटना, औरंगाबाद, गया, नालंदा और नवादा को छोड़कर बाकी सभी जिलों में अगले 48 घंटों में तापमान में 1 से 2 डिग्री तक और गिरने की संभावना है.

पछुआ हवा की रफ्तार 30 किमी/घंटा तक पहुंच रही है, जिससे ठंड और ज्यादा चुभने लगी है. हवा जितनी तेज चलेगी, पारा उतना तेज गिरेगा. इसी कारण लगातार न्यूनतम तापमान नीचे की ओर फिसल रहा है.

दक्षिण के कई राज्यों बारिश का अनुमान

मौसम विभाग का अनुमान है कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और दक्षिण श्रीलंका और भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के आस-पास के इलाकों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके असर से तमिलनाडु में 27 नवंबर से 1 दिसंबर के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा 29 और 30 नवंबर को कुछ जगहों पर अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है. तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और रायलसीमा में भी कुछ जगहों पर  29 और 30 नवंबर 2025 को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.