Aaj ka Mausam : नये साल में खलल! पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बदलेगा मौसम, 1 जनवरी तक के लिए अलर्ट जारी
Aaj ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी तक घने कोहरे का असर बना रह सकता है. इसके बाद कोहरे की तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल.
Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश में 29 दिसंबर तक रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और ओडिशा में 1 जनवरी तक घने कोहरे का असर बने रहने की आशंका है.
विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में 29 दिसंबर को कोल्ड डे की स्थिति बनने की प्रबल संभावना है. एक पश्चिमी विक्षोभ 30 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इसके प्रभाव से 31 दिसंबर से आसपास के मैदानी इलाकों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
झारखंड में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. मंगलवार के बाद लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने का अनुमान है. नये साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2026 को मौसम सुहावना रहने की उम्मीद है.
बिहार के इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट
बिहार में ठंड का प्रकोप अभी जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक लोगों को ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. इस बीच दो दिनों के लिए 14 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी पटना समेत भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद के अलावा जहानाबाद, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, शेखपुरा, गया और जमुई में दिनभर कड़ाके की ठंड और ठंडी हवाओं का असर बना रहेगा.
यह भी पढ़ें : IMD Cold Alert: 28 दिसंबर से 1 जनवरी तक घने से बहुत घना कोहरा, इन राज्यों के लिए IMD का कोल्ड वेव अलर्ट
पंजाब, हरियाणा में कड़ाके की ठंड जारी
पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड जारी है. विभाग के अनुसार, 29 से 30 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में शीतलहर चल सकती है.
दिल्ली में आसमान रहेगा साफ
विभाग ने बताया कि दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. इसके बाद के दिनों में तापमान में कुछ बढ़ोतरी नजर आ सकती है.
हिमाचल और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में होगी बारिश या बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसी दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भी बारिश या बर्फबारी हो सकती है. इससे पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड और बढ़ेगी और जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है.
उत्तर-पश्चिम भारत का मौसम
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि, अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक धीरे-धीरे वृद्धि हो सकती है. वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान केंद्रीय और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में किसी महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है.
