जाने क्यों तैयार किया जा रहा है हैदराबाद के लैब में Coronavirus

कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल 1649 मामले हो गये हैं जबकि इस वायरस से मौत का आंकड़ा 41 हो गया है. वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण से भारतीय समयानुसार बुधवार शाम साढ़े चार बजे तक 43,082 लोगों के मरने की आधिकारिक रूप से पुष्टि हुई है.

By Shaurya Punj | April 2, 2020 6:02 AM

कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल 1649 मामले हो गये हैं जबकि इस वायरस से मौत का आंकड़ा 41 हो गया है. वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण से भारतीय समयानुसार बुधवार शाम साढ़े चार बजे तक 43,082 लोगों के मरने की आधिकारिक रूप से पुष्टि हुई है.

कोरोना वायरस के चक्र से निकलने के लिए कई देश नए प्रयोग कर रहे हैं, तो इसमें हमारा भारत पीछे कैसे रह सकता है. खबर है कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में कोरोना वायरस तैयार किया जा रहा है. हैदराबाद के एक लैब में कोरोना वायरस के जीनोम स्ट्रक्टर को समझने का प्रयास किया जा रहा है. अगर इसे समझने में वैज्ञानिक को सफलता मिली तो कोरोना वायरस की दवा और टीका बनाने में आसानी हो सकती है. यह टेस्ट कोशिकीय और आणविक जीव विज्ञान केंद्र की लैब में किया जा रहा है.

अकेले दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 18 मामलों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुयी है, जबकि तमिलनाडु में ऐसे 65 नये मामले सामने आये हैं. अग्रवाल ने संक्रमण से बचाव के लिये लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने को ही एकमात्र उपाय बताते हुये कहा कि इसकी रोकथाम के लिये सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है.

कोरोना वायरस की महामारी बुधवार तक के वैश्विक आंकड़ों के अनुसार अकेले यूरोप में ही 30 हजार से अधिक लोगों की जान ले चुकी है. इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने इसे दूसरे विश्वयुद्ध के बाद मानवता के समक्ष सबसे भीषण संकट करार दिया है .

इटली और स्पेन में कोरोना वायरस ने कहर मचा रखा है और पूरे महाद्वीप में प्रत्येक चार मौतों में से तीन मौत इन देशों में हो रही हैं. स्थिति यह है कि पृथ्वी की लगभग आधी आबादी इस समय लॉकडाउन की जद में है, ताकि संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके.

वहीं अमेरिका में भी गंभीर परिदृश्य है, रोजाना मौतों की संख्या बढ़ रही है और करीब 25 करोड़ अमेरिकी घरों में रहने को मजबूर है. ऐसे में राष्ट्रपति ने लोगों से सकारात्मक रूख बनाए रखने और कोरोना वायरस की अदृश्य सेना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग का आह्वान किया है.

Next Article

Exit mobile version