जम्मू में भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने की खुदखुशी, सर्विस पिस्टल से खुद को मारी गोली

जम्मू के बाहरी क्षेत्र में स्थित वायु सैनिक केंद्र पर शनिवार को एक दुखद घटना घटी है. यहां भारतीय वायु सेना के एक वारंट अधिकारी ने आत्महत्या कर ली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2020 6:11 PM

नयी दिल्ली : जम्मू के बाहरी क्षेत्र में स्थित वायु सैनिक केंद्र पर शनिवार को एक दुखद घटना घटी है. यहां भारतीय वायु सेना के एक वारंट अधिकारी ने आत्महत्या कर ली है. भारतीय वायु सेना के एक वारंट अधिकारी ने यहां एक शिविर में ही अपनी सर्विस पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस बात की जानकारी वायु सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

भारतीय वायु सेना के अधिकारियों के अनुसार मृतक अधिकारी इंद्रपाल सिंह है. वह 53 वर्ष के थें. उत्तर प्रदेश निवासी वारंट अधिकारी इंद्रपाल सिंह (53) ने शुक्रवार को जम्मू के बाहरी क्षेत्र में स्थित वायु सैनिक केंद्र कालू चाक पर कथित तौर पर खुद को गोली मारी. अधिकारियों ने बताया कि सिंह के सहकर्मियों ने उन्हें पास के एक अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इस घटना के बाद पोस्टमॉर्टम और कोविड-19 की जांच करने के बाद मृतक के शव को शनिवार को उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि उनके इस कदम का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस महीने जम्मू क्षेत्र में पदस्थ वायु सेना कर्मियों के बीच खुदकुशी की यह दूसरी घटना है.

इससे पहले शुक्रवार को गोरखपुर एयरफोर्स में तैनात सार्जेंट धमेंद्र कुमार (36) ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर थी. एयरफोर्स के अंदर हुई घटना की जानकारी एयरफोर्स अधिकारियों ने कैंट पुलिस को दी थी. सार्जेंट धमेंद्र कुमार की भी खुदकुशी करने की वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है. बता दें कि कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र के रावतपुर निवासी अयोध्या प्रसाद कुशवाहा के बेटे धर्मेंद्र कुमार गोरखपुर एयरफोर्स में सार्जेंट पद पर तैनात थे. वह सैनिक विहार कॉलोनी में पत्नी और चार साल की बेटी के साथ रहते थे.

Next Article

Exit mobile version