पति ने पत्नी को जहरीले सांप से कटवा कर उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने किये कई चौंकाने वाले खुलासे

केरल में एक शख्स द्वारा मई में अपनी 25 साल की पत्नी को सोते समय जहरीले सांप से डंसवा कर मार डालने का मामला सामने आया था. इस मामले में अब पुलिस ने चार्जशीट दाखिल किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2020 10:01 PM

केरल में एक शख्स द्वारा मई में अपनी 25 साल की पत्नी को सोते समय जहरीले सांप से डंसवा कर मार डालने का मामला सामने आया था. इस मामले में अब पुलिस ने चार्जशीट दाखिल किया है. पुलिस की ओर से फाइल की गई चार्जशीट में कई खुलासे हुए हैं. पुलिस के अनुसार परिवार वालों को मृतक महिला के पति पर संदेह हो गया था क्योंकि पिछले तीन महीनों में महिला को दूसरी बार सांप ने डंसा था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केरल के कोल्लम जिले के अंचल के रहने वाले 25 साल के उथ्रा की मौत के मामले में पुलिस ने चार्जशीट में कहा है कि उथ्रा की मौत एक क्रूर और विभत्स हत्या थी. बता दें कि इस साल 7 मई को अंचल में अपने माता-पिता के घर पर उथ्रा मृत पाई गई थीं. पुलिस के अनुसार 25 साल के उथ्रा की मौत के पीछे उसकी पति का हाथ है. बता दें कि सरोज पर पुलिस ने आईपीसी की विभिन्ना धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. जिसमें, हत्या, हत्या के प्रयास और सबूत नष्ट करने का आरोप लगा है. सरोज एक बैंक में काम करता है.

क्या था मामला

बता दें कि मई में केरल में एक शख्स द्वारा अपनी 25 साल की पत्नी को सोते समय जहरीले सांप से डंसवा कर मार डालने का मामला सामने आया था. पुलिस को इसके पीछे उसके पति के होने का शक था क्योंकि उथ्रा को पिछले तीन महीनों में महिला को दूसरी बार सांप ने डंसा था. बाद में पुल्स ने सरोज को कोबरा और रसेल वाइपर सांप लाकर देने वाले संपेरे को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि ये दोनों सांप बहुत जहरीले होते हैं. मृतक महिला के माता-पिता ने पुलिस को बताया था कि उन्हें सात मई को ही अपनी बेटी की हत्या होने का संदेह था.

Next Article

Exit mobile version