Beauty Parlour : ब्यूटी पार्लर गयी महिला की पति ने चोटी काटी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Beauty Parlour : ब्यूटी पार्लर गयी महिला की उसके पति ने चोटी काट दी. पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. जानें क्या है पूरा मामला?

By Amitabh Kumar | April 20, 2025 6:55 AM

Beauty Parlour : यूपी के हरदोई से एक अजीब  मामला सामने आया है. जिले के सांडी थाना क्षेत्र के सरामुल्लागंज में शनिवार को ब्यूटी पार्लर गयी एक विवाहिता की उसके पति ने नाराज होकर चोटी काट दी. पुलिस ने बताया कि हालांकि महिला के पिता ने आरोपी पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. उसने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता के पिता राधाकृष्ण ने बताया कि उनकी बेटी की शादी करीब एक साल पहले रामप्रताप से हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे थे, जिसमें फ्रिज और कूलर की मांग भी शामिल थी.

तीन साथियों के साथ ब्यूटी पार्लर पहुंचा पति

मामले पर सीओ रवि प्रकाश ने बताया, ‘‘स्थिति तब बिगड़ गयी जब पिता के आरोप के अनुसार, उसका दामाद रामप्रताप अपने तीन साथियों के साथ ब्यूटी पार्लर पहुंचा. उसकी बेटी की चोटी काट दी. पुलिस को तुरंत सूचित किया गया, जिसके बाद रामप्रताप को गिरफ्तार कर लिया गया.’’ पिता का दावा है कि चोटी काटने की घटना दहेज उत्पीड़न से जुड़ी है. वहीं, स्थानीय लोगों का दावा है कि रामप्रताप अपनी पत्नी के ब्यूटी पार्लर जाने से नाराज था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया.

यह भी पढ़ें : Bengal Violence: ‘ह‍िंदुओं के साथ खून की होली खेल रही हैं ममता बनर्जी’, जमाल सिद्दीकी बोले- 140 करोड़ भारतीय सनातनी हैं

दहेज की मांग के संबंध में शिकायत दर्ज

सीओ ने कहा, ‘‘राधाकृष्ण ने घरेलू हिंसा और दहेज की मांग के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘महिला की चोटी कटने की घटना हमारे संज्ञान में आई है और इस संबंध में भी जांच की जा रही है.’’ इस घटना की खबर सामने आने के बाद लोग तरह–तरह की बातें कर रहे हैं.