मानव संसाधन विकास मंत्री ने राज्य के शिक्षा सचिवों के साथ बैठक की घोषणा की

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि उन्होंने स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, एमएचआरडी के सचिव अनीता करवाल को राज्य के शिक्षा सचिवों के बीच बैठक आयोजित करने की बात कही है. श्री पोखरियाल ने आगे बताया कि बैठक में छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा, स्वच्छता उपायों, ऑनलाइन या डिजिटल सीखने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जानी है.

By Shaurya Punj | June 8, 2020 6:54 PM

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि उन्होंने स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, एमएचआरडी के सचिव अनीता करवाल को राज्य के शिक्षा सचिवों के बीच बैठक आयोजित करने की बात कही है. श्री पोखरियाल ने आगे बताया कि बैठक में छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा, स्वच्छता उपायों, ऑनलाइन या डिजिटल सीखने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जानी है.

मध्य मार्च में, कोरोनोवायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण देश भर में लॉकडाउन कर दिया गया था. इसके कारण सभी स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया था. एमएचआरडी, बोर्ड और संस्थानों ने लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन सीखने को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग उपाय किए हैं ताकि शिक्षण-शिक्षण प्रक्रिया जारी रहे. देश भर के कई प्रमुख संस्थानों ने अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है.

सीबीएसई ने कोविड-19 महामारी की शुरुआत के कारण कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. ये परीक्षा अब 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने स्कूल और कॉलेज रिओपनिंग करने के संकेत दिये थे. उन्होंने कहा था कि हम सभी राज्य सरकार से बातचीत कर रहे हैं, जल्द ही स्कूल और कॉलेज खोलने पर फैसला कर सकते हैं. समय पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि अगस्त के मध्य में ये है सकता है.

सरकार जारी करेगी एडवाइजरी- केंद्र सरकार आज राज्यों में स्कूल रिओपनिंग से संबंधित एडवाइजरी जारी कर सकती है. हालांकि स्कूल खोलने का अधिकार राज्यों के पास है, लेकिन एचआरडी मिनिस्ट्री कोरोना मामले को देखते हुए एडवाइजरी जारी करेगी. एडवाइजरी में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के विषयों का भी उल्लेख किया जा सकता है.

एक खबर ये भी आ रही है कि सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट जेईई एडवांस की मेरिट लिस्ट से पहले आ जाएंगे. आपको बता दें कि बोर्ड 29 विषयों की परीक्षा लेगा जो लॉकडाउन की वजह से रुक गई थीं. ताकि इन विषयों के नंबर के आधार पर छात्र कॉलेज में ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन लेंगे.

ये विषय हैं: business studies, geography, Hindi (core), Hindi (elective), home science, sociology, computer science (old), computer science (new), information practice (old), information practice (new), information technology and bio-technology.

Next Article

Exit mobile version