Punjab Elections 2022: पूर्व मंत्री और अकाली दल के विधायक मजीठिया के खिलाफ केंद्र ने जारी किया लुकआउट सर्कुलर

Punjab Elections 2022: पंजाब के पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल के विधायक विक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ केंद्र सरकार ने लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है. एक दिन पहले पंजाब में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2021 3:53 PM

नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब के पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल के विधायक विक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स मामले में प्राथमिकी दर्ज किये जाने के एक दिन बाद बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह कदम उठाया है. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Elections 2022) से पहले अकाली दल के नेता के खिलाफ हुई कार्रवाई पर राजनीति भी शुरू हो गयी है.

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक परकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) ने मजीठिया के खिलाफ हुई कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित और बदले की कार्रवाई बताया है. विक्रम मजीठिया के खिलाफ मंगलवार को ड्रग ट्रैफिकिंग (Drug Trafficking) मामले में पंजाब में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस सूत्रों ने कहा है कि विक्रम सिंह मजीठिया राजस्थान चले गये हैं. विक्रम सिंह मजीठिया पंजाब में शिरोमणि अकाली दल-भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार में मंत्री थे.

मजीठिया पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता ड्रग पेडलिंग के आरोप लगाती रही है. पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और अन्य नेता लंबे अरसे से मजीठिया के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग करते रहे हैं. कांग्रेस के कई नेताओं का आरोप है कि मजीठिया पंजाब में ड्रग रैकेट चलाते हैं.

Also Read: ड्रग्स केस में फंसे मजीठिया पर बोले सिद्दू, कहा- ये उन सभी शक्तिशाली लोगों के मुंह पर एक तमाचा है..

पंजाब पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की रिपोर्ट के आधार पर पंजाब पुलिस ने विक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटैंसेज एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. हालांकि, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि सरकार की कार्रवाई गलत है.

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि विक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ जो केस दर्ज किया गया है, कोर्ट में उसे साबित नहीं किया जा सकेगा, क्योंकि सरकार ने कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया है. उन्होंने कहा कि यह गलत मामला है. मुझे इस केस के बारे में अच्छे से पता है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच रिपोर्ट पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में लंबित है. बावजूद इसके, मजीठिया के खिलाफ केस दर्ज किया जाना, राजनीतिक बदले की भावना से की गयी कार्रवाई है. यह व्यवस्था बिल्कुल गलत है.

एसटीएफ की रिपोर्ट में क्या?

एसटीएफ ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंपी है, उसमें कहा गया है कि विक्रम सिंह मजीठिया ड्रग्स की स्मगलिंग में लिप्त रहे हैं. उनके ऊपर ड्रग स्मगलिंग के लिए वित्तपोषण का भी आरोप लगा है. इतना ही नहीं, ड्रग्स की खरीद-बिक्री में भी उन्हें लिप्त बताया गया है.

बदले की भावना से की गयी कार्रवाई- बादल

शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक परकाश सिंह बादल ने इसे राजनीतिक बदले की भावना से की गयी कार्रवाई का सबसे बुरा उदाहरण करार दिया है. उन्होंने कहा कि हमें अनुमान था कि ये लोग ऐसी कार्रवाई कर सकते हैं. हम इस अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version