Himachal Landslide Video: हिमाचल में भूस्खलन की चपेट में आई बस, 18 की मौत, पीएम मोदी ने मुआवजे की घोषणा की

Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम एक निजी बस के भूस्खलन की चपेट में आने से कम से कम 18 यात्रियों की मौत हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया और मुआवजे की घोषणा की.

By ArbindKumar Mishra | October 7, 2025 9:39 PM

Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल प्रदेश में दुर्घटना झंडूता विधानसभा क्षेत्र के भालूघाट इलाके में हुई. बस में 30-35 यात्री सवार थे और यह हरियाणा के रोहतक से घुमारवीं जा रही थी. बचाव कार्य जारी है. अब तक मलबे से 18 शव बरामद किये जा चुके हैं. जबकि तीन लोगों को बचाकर अस्पताल भेजा गया है.

कैसे हुआ हादसा?

बचाव कार्य में शामिल एक पुलिसकर्मी ने बताया कि पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा बस पर गिर पड़ा और यात्रियों के बचने की संभावना बहुत कम है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इस क्षेत्र में सोमवार से रुक-रुककर बारिश हो रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस हादसे पर दुख जताया. पीएमओ ने ट्वीट किया, “हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर जताया दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भूस्खलन के कारण हुई बस दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. मैं उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं. जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.”

गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर जताया दुख

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भूस्खलन के कारण हुई बस दुर्घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है. एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य में लगी हुई हैं. मैं इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं. साथ ही, मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.”