हिजाब विवाद पर छाया सियासी रंग, कांग्रेस विधायक का प्रदर्शन, कहा- मैं विधानसभा में भी पहनती हूं हिजाब

Hijab Controversy: हिजाब विवाद को लेकर कांग्रेस विधायक कनीज फातिमा ने अपना विरोध जताया है. उन्होंने समर्थकों के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, वो विधानसभा में भी हिजाब पहनती हैं. सरकार रोक सकती है रोक कर दिखाए.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 6, 2022 1:50 PM

Hijab Controversy: कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद गहराता जा रहा है. सियासत से लेकर अदालत तक राज्‍य में हर तरफ हिजाब विवाद चल रहा है. छात्राओं के बाद अब इस लड़ाई में नेता भी कूद पड़े हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक कनीज फातिमा ने अपना विरोध जताया है. उन्होंने समर्थकों के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, वो विधानसभा में भी हिजाब पहनती हैं. उन्होंने कहा कि वो विधानसभा में भी हिजाब पहनती हैं, सरकार रोक सकती है रोक कर दिखाए.

कांग्रेस विधायक कनीज फातिमा ने कहा कि, हम हिजाब के रंग बदलने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हम ऐसा रंग का हिजाब पहन सकते हैं जो यूनिफार्म से मैच करता हो, लेकिन हिजाब पहनना बंद नहीं कर सकते. गौरतलब है कि उन्होंने सरकार से कहा है कि वो विधानसभा में भी हिजाब पहनती हैं, सरकार रोक सकता है रोक कर दिखाए.

गौरतलब है कि कर्नाटक में हिजाब विवाद पर अब राजनीति गरमाने लगी है. इस मसले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी का कहना है कि यह धार्मिक प्रतीक है. जबकि, कांग्रेस इससे इतर मुस्लिम छात्राओं के पक्ष में उतर गई है. हालांकि, यह मामला फिलहाल कोर्ट में है. 8 फरवरी को हाईकोर्ट इसपर सुनवाई कर सकता है.

क्या है विवाद की जड़: दरअसल यह विवाद इसी साल जनवरी से शुरू हुआ जब उडुपी के एक सरकारी महाविद्यालय में कुछ छात्राएं तय ड्रेस कोड से इतर हिजाब पहनकर क्‍लास में आई. इसके बाद इसी तरह के मामले अन्य इलाकों से आये. हालांकि, कई शिक्षण संस्थानों ने हिजाब को लेकर सख्त रुख अपना लिया, और हिजाब पहनकर कॉलेज में एंट्री बंद कर दी.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version