Heavy Rain Warning: 24 घंटों में 14 लोगों की मौत, आंधी-बारिश और बिजली का तांडव, भारी बारिश की वॉर्निंग

Heavy Rain Warning: देश के कई हिस्सों में आंधी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले तीन चार दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. उत्तर-पूर्वी, पूर्वोत्तर भारत समेत कई और इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना है.

By Pritish Sahay | May 7, 2025 12:14 AM

Heavy Rain Warning: देश के कई इलाकों में बारिश हो रही है. उत्तर-पूर्वी, पूर्वोत्तर भारत समेत कई और इलाकों में मौसम में बदलाव दिख रहा है. मई के महीने में भारी बारिश देखने को मिल रही है.

सांकेतिक तस्वीर

बारिश के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल रही है. पश्चिमी विक्षोभ का जोरदार असर दिखाई दे रहा है. आईएमडी का अनुमान है कि आने वाले चार दिनों में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा.

Heavy rain warning

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम में बदलाव आया है. इस कारण जोरदार बारिश हो रही है. कई इलाकों में लिए आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है.

Heavy rain imd alert

मौसम विभाग का अनुमान है कि 11 मई तक दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है.

Storm heavy rain alert

उत्तराखंड समेत हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा- चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों में बारिश की संभावना है.

Heavy rain alert

मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दो तीन दिनों में बारिश के साथ कई जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. 8 मई तक हिमाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर 50 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से 70 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी चलने की संभावना है.

Heavy rain alert

मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान के कई इलाकों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और आंधी का दौर अगले 4 से 5 दिन जारी रहने की संभावना है.

Heavy rain alert

गुजरात के कई इलाकों में बीते 24 घंटे के दौरान आंधी, बिजली गिरने और बारिश से संबंधित विभिन्न घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बारिश होने का पूर्वानुमान जाहिर किया है.

Heavy rain warning