Heavy Rain Warning: बंगाल की खाड़ी में हलचल तेज, 23 से 27 नवंबर तक इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, IMD अलर्ट
Heavy Rain Warning: मौसम विभाग के अनुसार 22 नवंबर को मलक्का स्ट्रेट और उससे सटे साउथ अंडमान सागर के ऊपर एक लो प्रेशर एरिया बन गया है. इसके 24 नवंबर 2025 के आसपास साउथ-ईस्ट बंगाल की खाड़ी के ऊपर डिप्रेशन में बदलने की संभावना है. इसके प्रभाव से 23,24,25,26 और 27 नवंबर को कुछ राज्यों में भारी बारिश की संभावना है.
Heavy Rain Warning: मौसम विभाग के अनुसार 23 से 27 नवंबर के दौरान अंडमान और निकोबार आइलैंड्स में भारी बारिश और 24 और 25 नवंबर को बहुत भारी बारिश की संभावना है. जबकि 23-25 नवंबर के दौरान तमिलनाडु में; 23-26 नवंबर के दौरान केरल और माहे में; 23 नवंबर को लक्षद्वीप में भारी बारिश की संभावना है.
तेज हवाएं चलने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 23 से 24 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में, 23 से 26 नवंबर के दौरान केरल, माहे और लक्षद्वीप में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. इसके साथ ही बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है.
#WATCH | Delhi: On the Weather forecast, IMD scientist Naresh Kumar says, "… There's a formation of a low-pressure area over the South Andaman Sea and adjacent area moving west. Under its influence, we expect more rainfall over the Andaman Islands in the next 2 days. We can… pic.twitter.com/Ppfm51776s
— ANI (@ANI) November 22, 2025
