Aaj ka Mausam : 12 नवंबर के बाद बढ़ेगी और ठंड, आया IMD का अलर्ट
Aaj ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, 11 से 12 नवंबर के बीच पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में गंभीर शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है. हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी शीत लहर चल सकती है. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल.
Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 11 से 14 नवंबर तक पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, 13-14 नवंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश, 12-13 नवंबर को विदर्भ, जबकि 11-12 नवंबर को झारखंड और ओडिशा में ठंड बढ़ने की संभावना है. वहीं, 12-13 नवंबर को तमिलनाडु, 11 नवंबर को केरल और माहे में भारी बारिश होने के आसार हैं.
पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान लगभग स्थिर रहेगा. उत्तर-पश्चिम भारत में भी 4 से 5 दिनों तक तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, हालांकि यह सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस कम रहेगा. महाराष्ट्र और गुजरात में भी अगले 3 दिनों तक तापमान लगभग समान रहेगा, जबकि तेलंगाना में अगले 2 से 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
दिल्ली में ठंड बढ़ेगी
देश की राजधानी दिल्ली में ठंड बढ़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार, 11 नवंबर को न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं, सुबह में हल्की धुंध नजर आएगी लेकिन दिन में आसमान साफ हो जाएगा. कुछ इसी तरह का मौसम 12 नवंबर यानी बुधवार को नजर आ सकता है.
कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान में आई गिरावट
श्रीनगर में इस मौसम में पहली बार तापमान शून्य से नीचे चला गया. मौसम विभाग ने 15 नवंबर तक कश्मीर में मुख्य रूप से शुष्क मौसम रहने का अनुमान जताया है. साथ ही चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में रात का तापमान और घट सकता है, जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : Delhi Cold Wave: दिल्ली में शीतलहर ने दी दस्तक, न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस
राजस्थान में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे
राजस्थान में सर्दी बढ़ने लगी है और कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य का मौसम शुष्क रहा. फिलहाल पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
ओडिशा में कई जगह 15 डिग्री सेल्सियस से भी कम तापमान
आईएमडी के अनुसार, ओडिशा में सोमवार को 10 से ज्यादा जगहों पर तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. अगले दो दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट हो सकती है.
पश्चिम बंगाल में कैसा रहेगा मौसम
पश्चिम बंगाल में अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा. आईएमडी के अनुसार, अगले सात दिनों तक पूरे राज्य में मौसम शुष्क और सामान्य रहने की संभावना है.
