Heavy Rain Warning: अगले 72 घंटों तक भारी बारिश, इन राज्यों में बदलेगा मौसम, 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा पारा
Heavy Rain Warning: दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में ठंड का सितम शुरू हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ स्थानों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है. आईएमडी का अनुमान है कि 10 नवंबर तक देश के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा. एक नजर डालते है देशभर के मौसम पर.
Heavy Rain Warning: देश भर में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. जोरदार बारिश के बाद अब कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की ने कहा है कि उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य भारत के मैदानी इलाकों में अगले 6 से 7 दिनों के दौरान रात का तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस कम रहने की संभावना है. पहाड़ी राज्यों में कोल्ड वेब के कारण बीते दिनों मैदानी इलाकों में सर्दी में अचानक से इजाफा हो गया था. आईएमडी के मुताबिक अगले एक सप्ताह में न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है.
कई राज्यों में गिरा न्यूनतम तापमान
- भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक राजस्थान, पंजाब,जम्मू, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है. हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तरी महाराष्ट्र के कई हिस्सों में यह शून्य से लगभग 2 से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. अगले 6 से 7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भारत के मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस कम रहने की संभावना है.
- अगले 48 घंटों के दौरान मध्य और पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इसके बाद मौसम में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.
- अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट होगी और बाद के 3-4 दिनों के दौरान कोई खास बदलाव नहीं होगा.
10 नवंबर तक इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि तमिलनाडु में 7 से 9 और केरल में 8 से 10 नवंबर के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इन राज्यों के कई स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. 7 नवंबर को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है.
Also Read: Aaj ka Mausam : इन राज्यों में होगी बारिश, आंधी-तूफान की संभावना, आया अलर्ट
