Heavy Rain Warning: 24 घंटे बारिश की चेतावनी, 5,6 और 7 दिसंबर तक शीतलहर का प्रकोप, IMD का अलर्ट

Heavy Rain Warning: देश के कई इलाकों में आज (3 दिसंबर) भी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में डिप्रेशन के कारण 3 दिसंबर को तमिलनाडु में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं उत्तर भारत समेत मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में शीत लहर का दौर जारी रह सकता है.

By Pritish Sahay | December 2, 2025 10:28 PM

Heavy Rain Warning: देश भर में मौसम के तेवर तल्ख हैं. कहीं बारिश को कहीं शीत लहर से आम जनजीवन बेहाल है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि दक्षिण भारत के कई राज्यों में आगामी दिनों में भारी का दौर जारी रह सकता है. अगले 24 घंटे में डिप्रेशन के कारण 3 दिसंबर को तमिलनाडु में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, उत्तर भारत समेत मध्य और पूर्वी भारत के कई इलाकों में शीत लहर का दौर जारी रह सकता है. आईएमडी के मुताबिक 3 से 5 दिसंबर के दौरान पंजाब और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में और 5 से 7 दिसंबर के दौरान राजस्थान में कुछ जगहों पर शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है.

बारिश, गरज और बिजली गिरने की चेतावनी

मौसम विभाग का अनुमान है कि 3 दिसंबर को उत्तर तटीय तमिलनाडु में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 3 दिसंबर के केरल के ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और उत्तर तमिलनाडु के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र फिर से दक्षिण चेन्नई की ओर मुड़ सकता है, जिसके कारण राज्य की राजधानी सहित चार जिलों में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी के अनुसार तिरुवल्लूर, चेन्नई, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. कई इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है.

कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट

अगले 24 घंटों के लिए उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले 4 दिनों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. अगले 24 घंटों में मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. तीन चार दिनों के बाद इसमें 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. वहीं अगले 3 दिनों में महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है.

Also Read: Rain Alert: फिर मंडरा सकते हैं आफत के बादल, इन इलाकों में बहुत भारी बारिश की संभावना, तेज हवा की भी चेतावनी