Heavy Rain: दिल्ली-उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान और बारिश का कहर, कई पेड़ उखड़े

Heavy Rain: दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है. तेज हवा के साथ भारी बारिश शुरू हो गई है. यूपी में आंधी-तूफान और भारी बारिश से कई इलाकों में ट्रैफिक बाधित हो गई. कई पेड़ उखड़कर सड़क पर गिर गए, जिससे कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.

By ArbindKumar Mishra | May 17, 2025 4:56 PM

Heavy Rain: उत्तर प्रदेश और दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ भारी बरिश शुरू हो गई है. यूपी में तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण कई इलाकों में पेड़ उखड़कर गिर गए, जिससे सड़कें जाम हो गईं. आंधी-तूफान के कारण ट्रैफिक लाइट का खंभा गिर गया.

नोएडा के कई हिस्सों में पेड़ उखड़कर वाहनों पर गिर गए

तेज हवा के साथ हुई भारी बारिश के बाद नोएडा के कई हिस्सों में पेड़ उखड़कर वाहनों पर गिर गए. वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है. मौसम विभाग ने पहले ही मौसम में बदलाव की चेतावनी दी थी. 18 मई को मौसम शुष्क रहने का अनुमान लगाया गया है.

दिल्ली में बारिश, मौसम खुशनुमा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम खुशनुमा हो गया है, क्योंकि शहर के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश और आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया था. जिसमें बताया गया था कि दिल्ली एनसीआर में शाम के समय हल्की बारिश के साथ धूल भरी आंधी चल सकती है. हवा की गति 30 से 40 किली प्रति घंटा हो सकती है.