Heavy Rain Delhi: दुर्गा पूजा में बारिश का खलल! IMD ने जारी किया अपडेट, विजयादशमी में कैसा रहेगा मौसम
Heavy Rain Delhi: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश ने गर्मी से राहत तो दी, लेकिन भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया. इसके अलावा ट्रैफिक जाम से भी लोगों को दो चार होना पड़ा. कई इलाकों में गाड़ियां रेंगती नजर आई. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो तीन दिनों तक दिल्ली में बारिश का दौर जारी रह सकता है.
Heavy Rain Delhi: दिल्ली में मंगलवार को जोरदार बारिश हुई. बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन कई इलाकों में जलभराव हो गया जो परेशानी का भी सबब बनी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया “हम पिछले 2 से 3 दिनों से दिल्ली NCR में हल्की बारिश का अनुमान दे रहे हैं. हमने दिल्ली NCR के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, कल बहुत हल्की बारिश की उम्मीद है. अगले दो दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है.” मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में दुर्गा पूजा और विजयादशमी के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
जोरदार बारिश के कारण गर्मी से मिली राहत
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई हिस्सों में मंगलवार सुबह हुई जोरदार बारिश ने पिछले कुछ दिनों के गर्म और उमस भरे मौसम से लोगों को राहत दी है. दिल्ली में इस सितंबर महीने में बारिश नहीं होने के कारण तापमान काफी बढ़ गया था. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. एक दिन पहले शहर में 38.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था, जो पिछले दो सालों में सितंबर के महीने में सबसे गर्म दिन था. आईएमडी के अनुसार दिल्ली में आज दिन भर आसमान पर बादलों का डेरा रहेगा. हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है.
कई जगहों पर जलभराव
दिल्ली में मंगलवार को हुई जोरदार बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया. जखीरा अंडरपास में भारी जलभराव के कारण यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.
भारी बारिश के बाद द्वारका NSUT यूनिवर्सिटी के बाहर जलभराव हो गया. इससे यातायात बुरी तरह बाधित हुआ.
बारिश ने बढ़ाई दिल्ली के लोगों की परेशानी
दिल्ली में मंगलवार को हुई बारिश ने दिल्लीवासियों के लिए दोहरी परेशानी पैदा कर दी. बारिश के कारण लोगों को ट्रैफिक जाम से दो चार होना पड़ा. दिल्ली से गुरुग्राम जा रहे यात्रियों ने जामिया मिलिया इस्लामिया के पास तिकोना पार्क के पास यातायात जाम और एनएच-48 पर रेडिसन होटल के पास जाम का सामना करना पड़ा. उत्तर-पश्चिम दिल्ली में भी सड़कों पर भारी जाम रहा, जबकि पीतमपुरा में नेताजी सुभाष प्लेस के आसपास और बाहरी मुद्रिका रोड के एक हिस्से में वाहनों की आवाजाही धीमी रही. वहीं मंगलवार दोपहर खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर कम से कम पांच उड़ानों का रूट डायवर्ट किया गया.
