Heavy Rain Alert: 16 जून तक होगी भारी बारिश, 70 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, IMD का अलर्ट

Heavy Rain Alert: अगले 4 से 5 दिनों तक देश के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आईएमडी का पूर्वानुमान है कि इस दौरान 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है.

By Pritish Sahay | June 13, 2025 10:43 PM

Heavy Rain Alert: 16 prv देश के कई राज्यों में अगले 5 दिन भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Heavy rain alert

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. 14 जून तक कोंकण और गोवा में कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश के दौरान मानसून सक्रिय अवस्था में रह सकता है.

Heavy rain alert

आईएमडी के मुताबिक उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश से पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक निचले और मध्य क्षोभमंडलीय स्तरों पर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. उत्तर पूर्वी राजस्थान से एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ बनी हुई है.

सांकेतिक फोटो

वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में ऊपरी हवा का एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है. मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ के रूप में नया पश्चिमी विक्षोभ कल यानी 13 जून से सक्रिय हो सकता है.

Heavy rain alert

मौसमी गतिविधियों के कारण केरल, माहे, कर्नाटक, लक्षद्वीप में अगले 7 दिनों तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज चमक के साथ 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है.

Heavy rain alert

15 जून तक तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और कर्नाटक में 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है.

Heavy rain alert

तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा केरल, माहे में में भारी बारिश 15 जून तक भारी भारी की संभावना है.

Heavy rain alert

14 से 16 जून को भी केरल, माहे में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. जबकि 13, 14, 15 और 16 जून को तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में में भारी बारिश की संभावना है.

Heavy rain alert

मौसम विभाग ने मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा में आगामी दिनों में हल्की से मध्यम बारिश, आंधी, बिजली और 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है.

सांकेतिक तस्वीर

मौसम विभाग के मुताबिक 14 से 16 जून को गुजरात, 12 से 14 जून को मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा में बिजली और 50 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है.

सांकेतिक तस्वीर

उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अगले 7 दिनों तक कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा अंडमान-निकोबार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा में 12-13 जून को गरज, बिजली और 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है.

Heavy rain alert

मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गांगेय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड में 15 जून तक गरज, बिजली और 14 से 15 जून को मध्य प्रदेश में 50 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है.

Heavy rain alert