Heavy Rain Alert : अगले 1-2 दिन आसमान से बरसेगी आफत, होगी भारी बारिश, आ गया अलर्ट
Heavy Rain Alert : राजस्थान में मानसून सक्रिय होने की वजह से कई जगह भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी बारिश होती रहेगी.
Heavy Rain Alert : राजस्थान में मानसून सक्रिय है और पिछले 24 घंटे में कई स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार भरतपुर, जयपुर और शेखावाटी क्षेत्रों में अगले 1-2 दिनों तक मध्यम से तेज और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, दक्षिणी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आने की संभावना है। बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
राजस्थान में कहां हुई भारी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के जयपुर केंद्र के अनुसार सोमवार सुबह तक पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम व मध्यम से भारी बारिश हुई. इसने कहा कि इस दौरान कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हुई. सर्वाधिक 132 मिलीमीटर बारिश सिकराय (दौसा) में हुई.
आईएमडी के अनुसार, ‘‘अलवर के राजगढ़ में 13 सेंटीमीटर, करौली के टोडाभीम में 12 सेंटीमीटर, दौसा के महवा में 10 सेंटीमीटर, बांसवाड़ा के सल्लोपाट व जयपुर के विराटनगर में सात सेंटीमीटर, डूंगरपुर के सागवाड़ा व सवाई माधोपुर के गंगापुर में चार–चार सेंटीमीटर बारिश हुई.’’ इसने बताया कि चुरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पाली, भरतपुर व चित्तौड़गढ़ सहित अनेक जिलों में भी इस दौरान कई जगह एक सेंटीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई.
दिल्ली-एनसीआर में ‘येलो अलर्ट’ जारी
दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में सोमवार सुबह बारिश हुई, जिससे पिछले कुछ दिनों से जारी गर्मी एवं उमस से लोगों को राहत मिली. यहां बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है और दिनभर गरज के साथ बारिश होने तथा हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.
