Heavy Rain Alert : 16 और 17 जुलाई को होगी भारी से बहुत भारी बारिश, आया अलर्ट

Heavy Rain Alert : राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. अभी बारिश से रात मिलने की उम्मीद कम नजर आ रही है. जानें मौसम विभाग की ओर से क्या दी गई जानकारी.

By Amitabh Kumar | July 15, 2025 1:26 PM

Heavy Rain Alert : राजस्थान में मानसून के सक्रिय होने से कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है, जिससे आम लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने मंगलवार को भी कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ जगहों पर बेहद भारी बारिश की चेतावनी दी है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

16 और 17 जुलाई को यहां होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक 15 जुलाई को कोटा, अजमेर और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी. 16 जुलाई को जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग में फिर से भारी बारिश और कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश का अनुमान है. पूर्वी राजस्थान में 17 जुलाई से और पश्चिमी राजस्थान में 18 जुलाई से बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना जताई गई है.

भारी से अतिभारी बारिश यहां हुई

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में राजस्थान के कई हिस्सों में गरज-चमक और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम, जबकि कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई. सबसे ज्यादा 183 मिमी बारिश भीलवाड़ा के बिजोलिया में दर्ज की गई. इसके अलावा भैंसरोडगढ़ (चित्तौड़गढ़) में 174 मिमी, मकराना (नागौर) में 136 मिमी, निवाई (टोंक) में 127 मिमी, मंडाना (कोटा) में 117 मिमी और सांभर (जयपुर) में 102 मिमी बारिश हुई.

इसे भी पढ़ें : Storm Alert : सितंबर में तूफान मचाएगा तांडव, जा सकती है सैकड़ों जान

बारिश से आम जनजीवन प्रभावित

लगातार हो रही भारी बारिश से आम लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है. कई शहरों और कस्बों के निचले इलाकों में पानी भर गया है. बारिश से जुड़ी घटनाओं में कुछ जगहों पर जानमाल का नुकसान हुआ है. जलभराव के कारण पाली मारवाड़-बोमादड़ा रेलखंड पर साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस को मंगलवार को रद्द करना पड़ा.