Heavy Rain Alert : बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया, इन राज्यों में होगी भारी बारिश

Heavy Rain Alert : दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में श्रीलंका तट के पास एक निम्न दबाव क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) बना है जिसका असर नजर आ सकता है. मौसम विभाग (IMD) ने कुछ राज्यों में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल.

By Amitabh Kumar | November 15, 2025 2:45 PM

Heavy Rain Alert : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में श्रीलंका तट के पास एक निम्न दबाव क्षेत्र (Low pressure) बना है. इसके असर से तमिलनाडु में 16 और 17 नवंबर को कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भी 17 नवंबर को बारिश बढ़ने की संभावना है.

विभाग ने बताया कि दक्षिण श्रीलंका के पास और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने ऊपरी वायु चक्रवात के प्रभाव से 15 नवंबर को एक निम्न दबाव क्षेत्र बना है. अगले 24 घंटों में इसके धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है. इसके अलावा, दक्षिण बांग्लादेश के पास निचले स्तरों पर एक और वायु चक्रवात सक्रिय है.

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

IMD के अनुसार, तमिलनाडु, केरल और माहे में 15 से 19 नवंबर तक अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी होगी. तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में 17–18 नवंबर को बारिश तेज रहेगी. लक्षद्वीप में 15 नवंबर को और अंडमान-निकोबार में 18–21 नवंबर के बीच बारिश होगी. तमिलनाडु में 16–17 नवंबर को कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है. इन राज्यों में 15 से 19 नवंबर तक गरज के साथ तेज हवाएं (30–50 किमी/घंटा) भी चल सकती हैं.

यह भी पढ़ें : Kal ka Mausam : इन राज्यों में शीतलहर का अलर्ट, और गिरेगा तापमान

मछुआरों को समुद्री इलाकों में न जाने की सलाह

मौसम विभाग ने मछुआरों को 15 से 19 नवंबर तक कई समुद्री इलाकों में न जाने की सलाह दी है. कहा गया है कि कर्नाटक तट, लक्षद्वीप, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के पास समुद्र में न जाएं. बंगाल की खाड़ी में 15–16 नवंबर को श्रीलंका तट के पास खतरा है. 15–18 नवंबर तक तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के आसपास समुद्र अशांत रहेगा.