Heavy Rain Alert: भारी बारिश से कोहराम, बाढ़ ने मचाई तबाही, हिमाचल में बही दुकानें-ढह गई इमारतें, Video

Heavy Rain Alert: हिमाचल प्रदेश में आफत की बरसात हो रही है. जून से शुरू होकर अगस्त तक तक जारी मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में तबाही मच गई है. कई जिलों में बाढ़ से लोग हलकान हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे में कई इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर आ गई है. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

By Pritish Sahay | August 26, 2025 4:58 PM

Heavy Rain Alert:  हिमाचल प्रदेश में मानसून का प्रकोप हर ओर दिख रहा है. प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक बाढ़ आने से दुकानें बह गईं हैं. कई इमारतें ढह गईं और राजमार्गों से संपर्क टूट गया है. यही नहीं कई आवासीय इलाके जलमग्न हो गए हैं. हालांकि की राहत की बात यह है कि इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार को जोरदार बारिश हुई. मंगलवार को भी बारिश का दौर जारी है. स्थानीय मौसम विभाग ने मंगलवार को कांगड़ा, चंबा और लाहौल और स्पीति जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, मंडी-कुल्लू और शिमला में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

भारी बारिश के कारण दुकानें और इमारतें बही

मंगलवार सुबह कुल्लू जिले के मनाली में ब्यास नदी की तेज धाराओं ने एक बहुमंजिला होटल और चार दुकानों बह गई. उनके अनुसार, नदी के उफान पर होने से पानी मनाली के आलू मैदान में घुस गया और मनाली-लेह राजमार्ग कई जगहों पर अवरुद्ध हो गया. कुल्लू में नाले का पानी घरों में घुस गया. मंडी जिले के बालीचौकी इलाके में सोमवार देर रात लगभग 40 दुकानों वाली दो इमारतें ढह गईं. इमारत के खतरनाक होने के बाद उसे पहले ही खाली करा लिया गया था, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ. किन्नौर जिले के कांवी में अचानक आई बाढ़ ने तबाही मचाई. कई जिलों में जिला प्रशासनों ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है.

कई सड़कें अवरुद्ध, स्कूल-कॉलेज बंद

भारी बारिश के कारण मंगलवार को प्रदेश के मंडी, कांगड़ा, चंबा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, बंजार, कुल्लू जिला प्रशासन ने स्कूल-कॉलेजों समेत अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. शिमला जिले में  सोमवार सुबह से ही भारी बारिश का दौर जारी है. मंगलवार को भी कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हुआ और पेड़ उखड़ गए. कई सड़कें अवरुद्ध हो गईं.

अगले 24 घंटों में बहुत भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि सोमवार रात तक राज्य की कुल 795 सड़कें बंद थीं और लगभग 956 बिजली आपूर्ति ट्रांसफार्मर और 517 जलापूर्ति योजनाएं बाधित थीं. उसने बताया कि बंद 795 सड़कों में से 289 मंडी जिले में, 214 चंबा में और 132 कुल्लू में हैं. एसईओसी के अनुसार 20 जून से 25 अगस्त के बीच हिमाचल प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 156 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 38 लापता हैं.