Heavy Rain Alert: 7 से 13 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

Heavy Rain Alert: आईएमडी का अनुमान है कि अगले सात दिनों तक देश के कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 7 से 13 जुलाई तक देश के अधिकांश राज्यों में बारिश और कई इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी का अनुमान है कि इस दौरान मानसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा. उत्तर पूर्वी, पूर्वोत्तर, मध्य और दक्षिण भारत के कई राज्यों में गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

By Pritish Sahay | July 7, 2025 5:40 AM

Heavy Rain Alert: देश के कई राज्यों में मानसून पूरे जोर पर है. कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, लैंड स्लाइड और बादल फटने से हाहाकार मचा हुआ है.

Heavy rain alert

पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में अत्यधिक बारिश के कारण सड़कें तालाब बन गई है. लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस रहा है.उत्तर भारत में भी यही हाल है. पंजाब, यूपी, ओडिशा, राजस्थान समेत कई और राज्यों में बारिश का रौद्र रूप दिख रहा है.

Heavy rain alert

मौसम विभाग का अनुमान है कि देश के अधिकांश हिस्सों में इस पूरे सप्ताह बारिश का कोहराम रहेगा. 7 जुलाई से लेकर 13 जुलाई तक उत्तर भारत, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम, मध्य और दक्षिण भारत समेत कई और इलाकों में अति भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Heavy rain alert

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि 7 से लेकर 13 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक इस दौरान उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है.

Heavy rain alert

आईएमडी के मुताबिक 7 से 13 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश जारी रह सकती है. 8 जुलाई तक झारखंड, गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल के इलाके, ओडिशा, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना है.

Heavy rain alert

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान उत्तर भारत के कई क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ आंधी, बिजली और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती है.

Heavy rain alert

मौसम विभाग के मुताबिक 7 जुलाई को मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, गुजरात क्षेत्र में पूरे सप्ताह भारी बारिश हो सकती है.

Heavy rain alert

आईएमडी के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों मे गरज के साथ तूफान, बिजली चमकने और कुछ स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.

Heavy rain alert