Heavy Rain Alert: बना निम्न दबाव का क्षेत्र, 96 घंटे तक इन राज्यों में भारी बारिश, गरज के साथ छींटे
Heavy Rain Alert: देश के कई राज्यों में बारिश का एक नया दौर शुरू होने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि अगले 96 घंटे में आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, विदर्भ, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, रायलसीमा और तेलंगाना के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में तेज हवा भी चलने की संभावना जताई है.
Heavy Rain Alert: पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और आसपास के क्षेत्रों और दक्षिणी ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके कारण पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत देश के कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, विदर्भ, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, रायलसीमा और तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक में भी अगले 4 से 5 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू में आज 14 अगस्त को भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है, जिसके बाद धीरे-धीरे इसमें कमी आने की संभावना है.
इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी के मुताबिक 14 से 20 अगस्त के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 14 और 17 से 19 अगस्त के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा 14, 17 और 18 अगस्त को गंगीय पश्चिम बंगाल में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. वहीं 14, 17 और 18 अगस्त को बिहार, 15 और 18 अगस्त के दौरान ओडिशा, 14 और 15 अगस्त को पश्चिमी मध्य प्रदेश, 14 और 17 अगस्त को विदर्भ, 14 और 18 से 20 अगस्त के दौरान छत्तीसगढ़ में और 14 अगस्त को ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है.
उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश का अलर्ट (Rain Alert)
मौसम विभाग के मुताबिक 15, 17 और 18 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. जबकि 14 से 20 अगस्त के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, 15 और 16 अगस्त को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, 16 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 16 और 17 अगस्त को पश्चिमी राजस्थान, 14 से 18 अगस्त और 20 अगस्त को पूर्वी राजस्थान, 14 अगस्त को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहुत भारी बारिश हो सकती है.
पूर्वोत्तर भारत में मौसम का मिजाज
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 14, 16, 17, 20 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. 14 से 18 अगस्त के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि 16 अगस्त को असम और मेघालय में बहुत भारी बरसात होगी. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ गरज-चमक और छींटे पड़ने की संभावना है.
पश्चिम भारत में मौसम के तल्ख तेवर
आईएमडी के मुताबिक 17 अगस्त को कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. 17 और 18 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है. 15 और 20 अगस्त को कोंकण और गोवा, 14, 15 और 18 अगस्त को मराठवाड़ा, 14 से 17 अगस्त के दौरान गुजरात क्षेत्र, 17 अगस्त को सौराष्ट्र और कच्छ, 14, 16, 18 और 19 अगस्त को कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
