Weather Forecast|मुंबई समेत महाराष्ट्र-सौराष्ट्र में लू की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया Yellow अलर्ट

Weather Forecast|Heat Wave|महाराष्ट्र के कई जिलों में लू की चेतावनी जारी की है. कल से यानी 15 मार्च से 16 मार्च के बीच कई जगहों पर भीषण गर्मी पड़ेगी. इस दौरान अगर सावधानी नहीं बरती गयी, तो लोग लू की चपेट में आ सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2022 9:56 PM

Weather Forecast|Heat Wave|भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) और गुजरात के सौराष्ट्र (Saurashtra) में लू चलेगी. महाराष्ट्र में 16 मार्च तक लू की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग (Weather Department) ने जो अलर्ट जारी किया है, उसमें कहा गया है 16 मार्च तक पालघर, ठाणे, मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी एवं सिंधुदुर्ग जिले में लू चलेगी. इसलिए लोग सावधान रहें और एहतियाती उपाय बरतें.

लू की चपेट में होगी मुंबई

मुंबई (Mumbai Heat Wave) स्थिति भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के प्रमुख जयंत सरकार ने कहा कि हमने महाराष्ट्र के कई जिलों में लू (Heat Wave) की चेतावनी जारी की है. कल से यानी 15 मार्च से 16 मार्च के बीच कई जगहों पर भीषण गर्मी पड़ेगी. इस दौरान अगर सावधानी नहीं बरती गयी, तो लोग लू की चपेट में आ सकते हैं.

16 मार्च को समूचे कोंकण में रहेगा लू का प्रकोप

जयंत सरकार ने कहा कि उत्तरी कोंकण, जिसमें पालघर, मुंबई और ठाणे आते हैं, के लिए 14 एवं 15 मार्च को लू चलने की चेतावनी जारी की गयी है. वहीं 16 मार्च के लिए जो चेतावनी जारी की गयी है, वह समूचे कोंकण क्षेत्र के लिए है. यानी पूरे कोंकण क्षेत्र में लू चलेगी.

गुजरात में भी लू की चेतावनी

उधर, गुजरात में भी लू की चेतावनी जारी कर दी गयी है. अहमदाबाद स्थित मौसम विभाग की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा है कि सौराष्ट्र क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ेगी. तापमान में 2 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है, जिससे लोगों को प्रचंड गर्मी का एहसास होगा. खासकर गुजरात और सौराष्ट्र के क्षेत्रों के लोगों को.

अहमदाबाद में तापमान 40-41 डिग्री रहने का अनुमान

मनोरमा मोहंती ने कहा है कि गुजरात के प्रमुख शहर अहमदाबाद में तापमान 40 से 41 डिग्री सेंल्सियस के बीच रह सकता है. मार्च के महीने में यह बहुत ज्यादा है. उन्होंने यह भी कहा है कि गुजरात क्षेत्र में अगले दो दिनों तक चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान रह सकते हैं. विभाग ने गुजरात क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version