Heat Wave Advisory: बारिश के बाद भीषण गर्मी का कहर, 28 अप्रैल तक हीट वेव का अलर्ट, एडवाइजरी जारी

Heat Wave Advisory: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई. कई राज्यों में बारिश का दौर अब भी जारी है. इस बीच भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने हीट वेव को लेकर एडवाइजरी जारी किया है.

By ArbindKumar Mishra | April 22, 2025 5:01 PM

Heat Wave Advisory: देश के कई राज्यों में 28 अप्रैल तक हीट वेव चलने की संभावना व्यक्त की गई है. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने हीट वेव संबंधी परामर्श जारी किया है. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों/प्रशासकों को पत्र लिखकर श्रमिकों/मजदूरों को अत्यधिक हीट वेव की स्थिति से बचाने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता बताई है.

26 अप्रैल तक झारखंड में हीट वेव चलने की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार 22 से 28 अप्रैल के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में, 22 से 27 अप्रैल के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, 22 से 26 अप्रैल के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा में, 24 से 28 अप्रैल के दौरान पंजाब, हरियाणा और दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश में, 23 से 26 अप्रैल के दौरान पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय क्षेत्रों में तथा 25 और 26 अप्रैल को झारखंड में गर्म हवा चलने की संभावना है.

रात में गर्म मौसम रहने की संभावना

22-25 अप्रैल के दौरान बिहार में अलग-अलग स्थानों पर, 22-24 अप्रैल के दौरान ओडिशा में, 22 और 23 अप्रैल को पूर्वी उत्तर प्रदेश में तथा 23 और 24 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी क्षेत्रों में रात में गर्म मौसम रहने की संभावना है.

तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना

22 से 26 अप्रैल के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यमन, रायलसीमा में; 22 से 24 अप्रैल के दौरान झारखंड, गुजरात राज्य में; 22 और 23 अप्रैल को कोंकण और गोवा में; 23 से 25 अप्रैल के दौरान मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है.