स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, देश में कोरोना से मृत्यु दर काफी कम, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन का इस्तेमाल जारी रहेगा

देश का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अबतक देश में 60,490 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना से रिकवरी रेट दिन प्रतिदिन सुधर रहा है और अब देश में रिकवरी रेट 41.61 प्रतिशत हो गया है. मृत्यु दर विश्व में सबसे कम है और यह 2.87 प्रतिशत है.

By Rajneesh Anand | May 26, 2020 6:04 PM

देश का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अबतक देश में 60,490 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना से रिकवरी रेट दिन प्रतिदिन सुधर रहा है और अब देश में रिकवरी रेट 41.61 प्रतिशत हो गया है. मृत्यु दर विश्व में सबसे कम है और यह 2.87 प्रतिशत है.

उन्होंने बताया कि कोविड-19 से मृत्यु दर 15 अप्रैल के 3.3 प्रतिशत से घटकर 2.87 प्रतिशत हो गयी है, जो विश्व में सबसे कम है. भारत में प्रति एक लाख की आबादी पर 0.3 मौत हुई है, यह आंकड़ा हमारे लिए पॉजिटिव है.


Also Read: श्रमिक स्पेशल ने अबतक 42 लाख प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचाया, झारखंड-बिहार आयीं 1,342 ट्रेन

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईसीएमआर की ओर से बताया कि कोविड-19 की जांच महत्वपूर्ण ढंग से बढ़ी है. हर दिन 612 लैब में करीब 1.1 लाख नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है. भारत में हुए अध्ययनों में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन (एचसीक्यू) के कोई अहम दुष्प्रभाव सामने नहीं आये हैं इसलिए कोविड-19 के इलाज में इसका इस्तेमाल जारी रहना चाहिए.