Hanuman Jayanti : हनुमान जयंती के जुलूस पर किया गया पथराव, गुना में जमकर बवाल

Hanuman Jayanti : मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती के जुलूस पर पत्थरबाजी की गई. इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को कंट्रोल में किया.

By Amitabh Kumar | April 13, 2025 7:58 AM

Hanuman Jayanti : मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती के जुलूस पर पत्थरबाजी की घटना से तनाव की स्थिति पैदा हो गई. जुलूस शाह के कोल्हू पुरा से शुरू होकर रपटा होते हुए हाट रोड की ओर जा रहा था. बताया जा रहा है कि जब जुलूस कर्नलगंज स्थित मस्जिद के सामने पहुंचा, तभी एक पार्षद की किसी व्यक्ति से कहासुनी हो गई. उसी समय अचानक जुलूस पर किसी ओर से पत्थर फेंके गए. घटना के बाद वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया. सूचना मिलते ही कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. इलाके की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

शोभा यात्रा के दौरान पथराव

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम करीब साढ़े सात बजे हुई जिसके बाद अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तुरंत कार्रवाई की. स्थानीय प्रशासन ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हमें हनुमान जयंती शोभा यात्रा के दौरान पथराव की सूचना मिली. कुछ समय के लिए शांति और व्यवस्था थोड़ी प्रभावित हुई.’’ इसमें कहा गया कि प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की और पुलिस एवं राजस्व कर्मचारियों की मौजूदगी में मस्जिद के पास स्थिति को नियंत्रित किया गया.

दो समूहों के बीच विवाद के कारण पथराव

स्थानीय प्रशासन की विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘इलाके में फिलहाल पूरी तरह शांति और व्यवस्था है. लोगों से अनुरोध है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.’’ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने खबर दी कि शोभा यात्रा के दौरान दो समूहों के बीच विवाद के कारण पथराव हुआ.

यह भी पढ़ें : प्रशांत किशोर की रैली फ्लॉप? पप्पू यादव-राजद और BJP-JDU के दिग्गजों ने वीडियो दिखाकर घेरा

चक्काजाम करने की कोशिश

मीडिया रिपोर्ट के  अनुसार, जुलूस के साथ वाले लोगों ने हनुमान चौराहे पर आकर चक्काजाम शुरू कर दिया. हालांकि, प्रशासन ने उन्हें वहां से हटाया. कलेक्टर-एसपी की गाड़ी रोकने की भी कोशिश की गई.