Gujarat Bridge Accident: पुल ढहने से 5 वाहन नदी में गिरे, एक बच्चे समेत नौ लोगों की मौत, गुजरात के वडोदरा से आई डराने वाली तस्वीर

Gujarat Bridge Accident: गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार सुबह एक पुल का कुछ हिस्सा ढह जाने से कई वाहन नदी में गिर गए थे. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चार दशक पुराने पुल के ढहने की घटना में 9 लोगों की मौत हो गई और अन्य 9 लोगों को बचा लिया गया. हादसे में घायल पांच लोगों को सर सैयाजीराव जनरल अस्पताल में भर्ती किया गया है.

By Pritish Sahay | July 9, 2025 6:20 PM

Gujarat Bridge Accident: गुजरात के वडोदरा बुधवार को डराने वाली खबर आई. यहां सुबह महिसागर नदी पर बने पुल का एक हिस्सा अचानक से ढह गया. इस हादसे में एक बच्चे समेत 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे के शिकार अन्य नौ लोगों को बचा लिया गया.

Gujarat bridge accident

घटना के बाद पुलिस ने बताया कि महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल का एक स्लैब अचानक से ढह गया जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ. महिसागर नदी पर स्थित गंभीरा पुल मध्य गुजरात और राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र को जोड़ता है. यह पुल पादरा शहर के पास स्थित है.

Gujarat bridge accident

पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान पुल का 10 से 15 मीटर लंबा स्लैब ढह गया है. जिस समय हादसा हुआ उस वक्त कई वाहन पुल के ऊपर थे. पुल टूटने के बाद एक ट्रक हवा में लटक गया था. घटना के दृश्यों में दो खंभों के बीच पुल का पूरा स्लैब ढहा हुआ नजर आ रहा है. स्लैब के ढह जाने से पुल से गुजर रहे वाहन नदी में गिर गए.

Gujarat bridge accident

हादसे में बचे 9 लोगों में से पांच को वडोदरा के सर सैयाजीराव जनरल (SSG) अस्पताल में रेफर किया गया है. बचाए गए लोगों में से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है.

Gujarat bridge accident

वडोदरा के जिलाधिकारी अनिल धमेलिया ने बताया कि पुल ढहने के बाद दो ट्रक, दो वैन और एक ऑटो रिक्शा समेत पांच वाहन नदी में गिर गए. हादसे में दो अन्य वाहन भी पुल के नीचे गिरने वाले थे, लेकिन उन्हें खींचकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया.

Gujarat bridge accident

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि राज्य के सड़क एवं भवन विभाग को इस दुर्घटना की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है.

Gujarat bridge accident

गुजरात के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि पुल का निर्माण 1985 में हुआ था और समय समय पर तथा जरूरत के अनुसार इसका रखरखाव किया जाता था. मंत्री ने कहा कि घटना के वास्तविक कारण की जांच की जाएगी.

Gujarat bridge accident

गंभीरा पुल करीब 900 मीटर लंबा है. इस पुल में 23 खंभे हैं और यह गुजरात के वडोदरा और आणंद जिलों को जोड़ता है. इसका उद्घाटन 1985 में किया गया था.

Gujarat bridge accident