COVID-19 : अच्छी खबर, पिछले 24 घंटों में देश के 10 राज्यों से कोरोना का कोई नया मामला नहीं

कोरोनावायरस से जंग में भारत के लिए रविवार को एक अच्छी खबर आयी.एक तरफ जहां कुल मामलों की संख्या 62 हजार के पार पहुंच गयी है.वहीं, 10 राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश ऐसे है जहां पिछले 24 घंटों में कोरोना का एक भी केस नहीं आया. ये 10 राज्‍य उन चार राज्‍यों/केंद्र शासित प्रदेशों से अलग हैं जहां कोरोना वायरस का एक भी मामला अबतक नहीं मिला है. इन चार राज्‍यों में सिक्किम, नगालैंड और लक्षद्वीप शामिल हैं. अब अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर और मिजोरम में कोरोना वायरस के कोई ऐक्टिव मामले नहीं हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 10, 2020 4:49 PM

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस से जंग में भारत के लिए रविवार को एक अच्छी खबर आयी.एक तरफ जहां कुल मामलों की संख्या 62 हजार के पार पहुंच गयी है.वहीं, 10 राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश ऐसे है जहां पिछले 24 घंटों में कोरोना का एक भी केस नहीं आया. ये 10 राज्‍य उन चार राज्‍यों/केंद्र शासित प्रदेशों से अलग हैं जहां कोरोना वायरस का एक भी मामला अबतक नहीं मिला है. इन चार राज्‍यों में सिक्किम, नगालैंड और लक्षद्वीप शामिल हैं. अब अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर और मिजोरम में कोरोना वायरस के कोई ऐक्टिव मामले नहीं हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ . हर्षवर्धन ने रविवार को को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले 3 दिनों में कोरोना वायरस का डबलिंग रेट 12 दिन रहा है.वहीं उन्होंने बताया की भारत में रिकवरी रेट 30 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है.लेकिन देश की मृत्यु दर अभी 3.3 प्रतिशत बनी हुई है.उन्‍होंने बताया कि केंद्र सरकार ने राज्‍यों को 72 लाख N95 मास्‍क भेजे हैं. इसके अलावा, उन्‍हें 36 लाख पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट्स (PPE) किट्स भी मुहैया कराई गई हैं. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में 4,362 कोविड केयर सेंटर (CCC) तैयार किए गए हैं. यहां हल्‍के लक्षणों वाले करीब साढ़े तीन लाख मरीजों को रखा जा सकता है.

बता दें, केंद्र सरकार ने शनिवार को कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज करने की पॉलिसी को लेकर नया बदलाव किया था. अब सरकार की नयी गाइडलाइंस के मुताबिक, जो मामले बेहद हल्के है. वैसे मरीजों की तबियत ठीक लगने पर उनकों 10 दिन में अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है.उनके टेस्ट की जरूरत नहीं होगी.रेगुलर टेम्‍प्रेचर और ऑक्‍सीजन सैचुरेशन के चेकअप होंगे. इसमें भी हालात सुधरने पर बिना टेस्‍ट डिस्‍चार्ज किया जा सकता है. गंभीर मरीजों को को पहले की तरह RT-PCR टेस्‍ट में नेगेटिव आने पर ही डिस्‍चार्ज किया जाएगा.

कोरोना वायरस से भारत में मौतों का आंकड़ा 2 हजार के पार जा चुका है. वहीं कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 63 हजार के करीब पहुंच चुकी है. MoHFW की ओर से रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 62,939 है. इनमें से 41,472 लोग ऐक्टिव केसेज हैं. इलाज के बाद रिकवर हो चुके 19,357 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version