स्वर्ण मंदिर में पहली बार छाया अंधेरा, मॉक ड्रिल के दौरान दिखा अलग नजारा

Golden Temple Mock Drill Practice: केंद्र सरकार के आदेश पर देशभर में बुधवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में भाग लेते हुए स्वर्ण मंदिर की तरफ से वीडियो जारी किया गया है. देश के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक स्वर्ण मंदिर में कैसे मॉक ड्रिल का अभ्यास हुआ, जानने के लिए वीडियो देखें.

By Neha Kumari | May 8, 2025 1:29 PM

Golden Temple Mock Drill Practice: केंद्र सरकार के निर्देश पर 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य होता है लोगों को भविष्य में घटने वाली घटनाओं से बचने के लिए तैयार करना. इस आयोजन का हिस्सा अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब मंदिर भी बना और मंदिर के अंदर मॉक ड्रिल का अभ्यास करते हुए एक वीडियो भी जारी किया. सोने से बने होने के कारण इस मंदिर को देशभर में स्वर्ण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.

वीडियो में नजर आ रहा है कि सायरन बजाकर जैसे ही मॉक ड्रिल शुरू होने का संकेत दिया गया, वैसे ही मंदिर की सारी लाइटें एक-एक करके बंद कर दी गईं. मंदिर परिसर में पूरी तरह से शांति छा गई. हर तरह की हलचल जिससे शोर मचे, उसे बंद कर दिया गया. पूरे मंदिर परिसर के साथ वहां मौजूद लोगों ने भी इसमे पूरा सहयोग दिया. देखिए इस वीडियो को.

यह भी पढ़े: Operation Sindoor: आतंक का घर बना मलबा! देखें वीडियो