शादियों के सीजन में चमका सोना-चांदी, बढ़ती मांग के बीच हुआ महंगा

Gold- Silver Rate Today: शादियों के सीजन में सोना-चांदी के कारोबार में तेजी दर्ज की जा रही है. बढ़ती मांग के बीच इन दोनों के ही कीमतों में उछाल भी देखा जा रहा है. बता दें कि सोना-चांदी को सुरक्षित निवेश के तौर पर देखा जाता है इसलिए शेयर बाजार में गिरावट के बाद भी बुलियन मार्केट में तेजी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2021 1:41 PM

Gold- Silver Rate Today: देश में शादियों के सीजन में सोना और चांदी की चमक बढ़ती जा रही है. दोनों के ही कारोबार में तेजी है जो आगे भी जारी रहेगी. बढ़ती मांगों के बीच सोना और चांदी के दाम भी बढ़ रहे हैं. हालांकि बुलियन मार्केट में तेजी के बाद भी शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई है. जिसके पीछे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन(Omicron) को बड़ी वजह मानी जा रही है. वहीं, सोना और चांदी जैसे कीमती मेटल्स को सुरक्षित निवेश के तौर पर देखा जाता है जिस वजह से सोना और चांदी के कारोबार में उछाल है. बुलियन मार्केट के जानकारों की मानें तो आगे भी सोना- चांदी के दाम में बढ़ोतरी जारी रहेगा.

MSX( मल्टी कमोडिटी एक्सजेंज) पर सोना-चांदी की कीमतों को देखें तो सोने की कीमत में दिसंबर वायदा आज 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 47 हजार 750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है इसके अलावा फरवरी वायदा 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 48 हजार 177 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. चांदी के कारोबार में भी तेजी है. चांदी का दिसंबर वायदा 714 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है. जिसमें 1.14 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. आज के कारोबार में चांदी 0.96 फीसदी बढ़ गई है. आज 1 किलो चांदी का भाव 63 हजार 571 रुपए है.

आपको बता दें कि आप भी आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं कि अभी गोल्ड सिल्वर के दाम पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना होगा. और आपको आपके फोन पर मैसेज के जरिए इससे जुड़े अपडेट दे दिया जाएगा. जिससे आप सभी के रेट्स चेक कर सकते हैं. वहीं,अगर आप सोने की शुद्धता को जांचना चाहते हैं तो सरकार की तरफ से बनाए गए ऐप ‘BIS Care App’ का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version