12वें दौर की कमांडर स्तरीय वार्ता में निकाले जायेंगे गोगरा और हॉट स्प्रिंग्स मुद्दे का समाधान, देपसांग बुल के मुद्दे पर नहीं होगी बातचीत

12th round of commander level talks, India and China, Border dispute, LAC : नयी दिल्ली : भारत और चीन के बीच लंबे समय से जारी सीमा विवाद के निबटारे को 12वें दौर की कमांडर स्तरीय वार्ता जल्द ही होनेवाली है. दोनों पक्षों भारत और चीन ने 25 जून को हुई बैठक में 12वें दौर की बातचीत के लिए सहमति जतायी है. बैठक कब होगी, इस पर फैसला सैन्य चैनलों के जरिये तय की जायेंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2021 3:55 PM

नयी दिल्ली : भारत और चीन के बीच लंबे समय से जारी सीमा विवाद के निबटारे को 12वें दौर की कमांडर स्तरीय वार्ता जल्द ही होनेवाली है. दोनों पक्षों भारत और चीन ने 25 जून को हुई बैठक में 12वें दौर की बातचीत के लिए सहमति जतायी है. बैठक कब होगी, इस पर फैसला सैन्य चैनलों के जरिये तय की जायेंगी.

पूर्वी लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से जुड़े अनसुलझे मुद्दों को जल्द ही निबटाने पर दोनों पक्षों ने सहमति जतायी है. 12वें दौर की वार्ता में गोगरा और हॉट स्प्रिंग्स के मुक्त करने पर चर्चा की जायेगी. हालांकि, इस वार्ता में देपसांग बुल का मुद्दा नहीं उठाया जायेगा.

मालूम हो कि पिछले साल अप्रैल महीने से ही पूर्वी लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर दोनों देशों भारत और चीन के बीच सीमा विवाद चल रहा है. कई दौर की बैठकों के बाद पिछले कुछ दिनों में तनाव में कमी आयी है. मालूम हो कि 1,597 किलोमीटर की एलएसी पूर्वी लद्दाख में है.

अधिकारी के मुताबिक, साल 2013 का मामला होने के कारण देपसांग बुल का मुद्दा बैठक में नहीं उठाया जायेगा. मालूम हो कि चीनी सेना ने साल 2013 के अप्रैल माह में भारतीय सेना को पेट्रोलिंग पॉइंट्स 10 से 13ए पर रोक दिया था. चीनी सैनिकों ने लद्दाख में पांच किमी तक अंदर आकर भारतीय पेट्रोलिंग टीम को फिंगर-8 क्षेत्र में गश्त करने से रोक दिया था.

इसके बाद पूर्वी लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी में 19 किमी अंदर तक घुसपैठ कर चीनी सेना ने तंबू लगा लिया और चौकी बना ली थी. दौलत बेग ओल्डी के दक्षिण में देपसांग बुल के मामले को वरिष्ठ सैन्य कमांडरों द्वारा नहीं उठाया जायेगा. हालांकि, स्थानीय कमांडरों के स्तर पर मामले का निबटारा किये जाने की बात कही गयी है.

Next Article

Exit mobile version