गोवा: 4 साल के मासूम के मर्डर की खौफनाक कहानी, आखिर CEO ने अपने बेटे को क्यों उतारा मौत के घाट

Goa murder case ऑनलाइन पेशेवर मंच लिंक्डइन पर सेठ के पेज के अनुसार, वह स्टार्ट-अप कंपनी माइंडफुल एआई लैब की सीईओ हैं और 2021 के लिए एआई एथिक्स में शीर्ष 100 प्रतिभाशाली महिलाओं में से एक रही थीं.

By ArbindKumar Mishra | January 9, 2024 5:19 PM

एक स्टार्ट-अप कंपनी की 39 वर्षीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सूचना सेठ आज दिन भर मीडिया की सुर्खियों में हैं. अपनी कामयाबी को लेकर नहीं, बल्कि अपने खौफनाक कारनामे को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल सूचना सेठ जो स्टार्ट-अप कंपनी की सीईओ हैं, उसने अपने 4 साल के मासूम बेटे को कथित रूप से मौत के घाट उतार दिया. यही नहीं उसने अपने बेटे की हत्या कर उसके शव को बैग में बंद कर भाग गई थी. हालांकि अब वो पुलिस की गिरफ्त में है और उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया. गोवा पुलिस ने सूचना सेठ को रविवार रात कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया. अब सवाल उठता है कि आखिर सूचना सेठ जो स्टार्ट-अप से देशभर में अपनी अलग पहचान बना ली थी, उसने 4 साल के बेटे की हत्या क्यों की?

कौन है सूचना सेठ

ऑनलाइन पेशेवर मंच ‘लिंक्डइन’ पर सूचना सेठ के पेज के अनुसार, वह स्टार्ट-अप कंपनी ‘माइंडफुल एआई लैब’ की सीईओ हैं और 2021 के लिए ‘एआई एथिक्स’ में शीर्ष 100 प्रतिभाशाली महिलाओं में से एक रही थीं.

सूचना सेठ ने क्यों बेटे को मौत के घाट उतारा

पश्चिम बंगाल की रहने वाली सूचना ने 2010 में शादी की थी. उसके पति केरल के रहने वाले हैं. 2019 में दोनों को एक बेटा हुआ, लेकिन 2020 में विवाद के बाद दोनों के बीच तलाक हो गई. लेकिन कोर्ट ने आदेश दिया कि पिता हर रविवार को अपने बच्चे से मिल सकता है. ये बात सूचना को पसंद नहीं आई. वो चाहती थी कि किसी तरह वह बच्चे को अपने पति से दूर करे. उसने इसका उपाय निकाल लिया, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि सूचना का रास्ता ऐसा होगा. घुमाने के नाम पर सूचना ने अपने बेटे को गोवा लेकर आई और फिर होटल में कथित रूप से उसकी हत्या कर दी.

Also Read: कौन हैं महिला CEO सूचना सेठ? जिसपर अपने ही चार साल के बेटे की हत्या करके बैग में पैक करने का लगा आरोप

क्या है मामला

सूचना सेठ नाम की महिला पर आरोप है कि उसने अपने चार वर्षीय बेटे की कथित तौर पर गोवा में हत्या कर दी और फिर शव को लेकर पड़ोसी राज्य कर्नाटक पहुंच गई. कलंगुट पुलिस थाने के निरीक्षक परेश नाइक ने बताया, आरोपी महिला छह जनवरी को अपने बेटे के साथ उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक किराए के फ्लैट में पहुंची थी. दो दिन वहां रहने के बाद, उसने फ्लैट के कर्मचारियों को कहा कि उसे कुछ काम के लिए बेंगलुरु जाना है. उसने उन्हें टैक्सी की व्यवस्था करने को भी कहा. कर्मचारियों ने महिला से कहा कि वह बेंगलुरु के लिए उड़ान ले सकती हैं क्योंकि टैक्सी से जाना महंगा रहेगा. आरोपी ने जोर देकर कहा कि वह टैक्सी से ही जाएगी. आठ जनवरी को एक टैक्सी की व्यवस्था होने के बाद वह सुबह-सुबह बेंगलुरु के लिये निकल गई.

Also Read: इस AI टूल से हर महीने कमा सकते हैं हजारों रुपये, फॉलो करें ये स्टेप

सफाई कर्मचारी ने हत्या की सूचना पुलिस को दी

जब कर्मचारी उस कमरे की सफाई करने के लिए गये जहां वह रुकी हुई थी तो उन्हें तौलिये पर खून के धब्बे मिले. इस बारे में तुरंत कलंगुट पुलिस को सूचित किया और एक टीम मौके पर पहुंच गई. कर्मचारी ने बताया कि जब महिला फ्लैट से निकली थी तो उसका चार साल का बेटा उसके साथ नहीं दिखा तथा उसके पास अप्रत्याशित रूप से भारी एक बैग भी था.

Also Read: CES 2024: मिलिए इस नए AI एजेंट से, आपके घर का करेगा हर काम

पुलिस ने महिला के बैग की तलाशी ली, उसमें बच्चे का शव मिला

पुलिस ने जब सूचना सेठ से पूछताछ की तो उसने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. उसने बताया, खून के धब्बे उसके मासिक धर्म के कारण थे. महिला ने पुलिस को बताया, उसका बेटा मडगांव शहर (दक्षिण गोवा में) में उसके दोस्त के साथ है. उसने उसका पता भी दिया. पुलिस ने तुरंत फतोर्डा पुलिस (मडगांव के पास) की मदद ली लेकिन पता चला कि उसने जो पता दिया था वह फर्जी है. चित्रदुर्ग में पुलिस ने महिला के बैग की तलाशी ली तो उसमें उन्हें बच्चे का शव मिला.

Next Article

Exit mobile version