Ravi Naik Passes Away: गोवा के पूर्व सीएम रवि नाइक का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
Ravi Naik Passes Away: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा कृषि मंत्री रवि नाइक का 79 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. नाइक का गोवा की राजनीति और विकास में अहम योगदान रहा.
Ravi Naik Passes Away: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री रवि नाइक का बुधवार सुबह कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. 79 वर्ष की आयु में उन्होंने पोंडा के एक प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई.
पीएम मोदी और सीएम सावंत ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया. पीएम मोदी ने उन्हें “अनुभवी प्रशासक और समर्पित लोक सेवक” बताया, जबकि सीएम सावंत ने कहा कि उन्होंने गोवा की राजनीति और विकास पर गहरी छाप छोड़ी.
पोंडा से शुरू हुआ राजनीतिक सफर
रवि नाइक ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत पोंडा नगर परिषद के पार्षद के रूप में की थी. 1984 में पहली बार विधायक बने और 1991 में गोवा के मुख्यमंत्री बने. उन्होंने दशकों तक राज्य की राजनीति में अहम भूमिका निभाई.
गोवा के विकास में अहम योगदान
सीएम के अलावा नाइक ने कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली। कृषि मंत्री के रूप में उन्होंने ग्रामीण विकास और किसानों के सशक्तिकरण में भी योगदान दिया. उनके कार्यकाल को विकास के लिए याद किया जाता है.
