गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, 8 विधायक BJP में शामिल, ‘कांग्रेस छोड़ो, बीजेपी को जोड़ो’ का दिया नारा

गोवा में कांग्रेस को जोर का झटका लगा है. प्रदेश कांग्रेस में जबरदस्त टूट देखने को मिल रही है. खबर है कि कांग्रेस के 11 में से 8 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. बागी विधायक आज सीएम प्रमोद सावंत से बी मुलाकात करने वाले हैं.

By Pritish Sahay | September 14, 2022 12:43 PM

Goa Congress: कांग्रेस पार्टी पूरे देश में भारत जोड़ो अभियान चला रही है. लेकिन पार्टी को गोवा में बड़ा झटका लगा है.  गोवा में कांग्रेस के 11 में से 8 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. बता दें, गोवा विधानसभा के सदस्यों की संख्या 40 है जिसमें बीजेपी के पास 20 विधायक है, वहीं कांग्रेस के पास 11. लेकिन अब कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो गये है.

 कांग्रेस तोड़ो, बीजेपी जोड़ो: वहीं, कांग्रेस के पूर्व विधायक माइकल लोबो ने कहा है कि हम पीएम मोदी और सीएम प्रमोद सावंत के हाथ मजबूत करने के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि  कांग्रेस छोडो, बीजेपी को जोड़ो’ का हमने नारा दिया है. आज कांग्रेस के सभी बागी विधायक सीएम प्रमोद सावंत से मुलाकात कर रहे हैं. 

2019 में भी हुई थी टूट: गोवा में कांग्रेस पार्टी में टूट का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी प्रदेश कांग्रेस में बड़ी टूट हो चुकी है. इससे पहले साल 2019 में भी कांग्रेस के 10 विधायक पीर्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. अब एक बार फिर कांग्रेस में टूट दिखाई दी है. बता दें, इससे पहले जेडीयू के भी कई विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.

कांग्रेस का भारत जोड़ो अभियान: गौरतलब है कि मिशन 2024 के मद्देनजर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी कांग्रेस ने विशेष रणनीति तैयार की है. इसी कड़ी में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत की है. कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत की है. जबकि, भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा को परिवार को बचाने का अभियान करार दिया है.

Also Read: बच्चा चोरी के शक में महाराष्ट्र के सांगली में लाठी-डंडे से साधुओं की पिटाई, नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी

Next Article

Exit mobile version