Video: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के बाहर फायरिंग, वकीलों के बीच बहस के बाद हुआ हंगामा

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के बाहर फायरिंग की गई है. बताया जा रहा है कि, वकीलों के दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद ये फायरिंग हुई है. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

By Abhishek Anand | July 5, 2023 2:36 PM

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना सामने आई है, जिसमें अबतक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर वकीलों के बीच हुई बहस के कारण ये घटित हुई है. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ये एक प्रारंभिक जानकारी है.

वहीं बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष के.के. मनन ने तीस हजारी कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना की निंदा करते हुए कहा, “मामले की विस्तृत जांच की जाएगी. इस बात की जांच की जाएगी कि हथियार का लाइसेंस था या नहीं. अगर हथियार का लाइसेंस था, तो भी कोई वकील या कोई अन्य उनका उपयोग अदालत परिसर के अंदर या आसपास इस तरह नहीं कर सकता.”