तिहाड़ जेल के 32 कर्मचारियों पर चंद्रा बंधुओं की मदद करने के मामले में एफआईआर दर्ज, जांच शुरू

दिल्ली पुलिस कमिश्नर की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जांच करने का निर्देश दिया था. आज दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2021 10:55 PM

तिहाड़ जेल के 32 कर्मचारियों पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इन 32 कर्मचारियों पर तिहाड़ जेल में बंद यूनिटेक के प्रमोटर चंद्रा बंधुओं की मदद करने का आरोप है. इन कर्मचारियों की मदद से ही चंद्रा बंधु जेल के नियमों का उल्लंघन करने में सफल हो पाये थे.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जांच करने का निर्देश दिया था. आज दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Also Read: Amit Khare: चारा घोटाला का पर्दाफाश करने वाले अमित खरे PM नरेंद्र मोदी के सलाहकार नियुक्त

तिहाड़ जेल के उन 32 कर्मचारियों पर अजय चंद्रा और संजय चंद्रा की मदद करने के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. कार्रवाई के लिए तिहाड़ जेल और गृह मंत्रालय को पत्र भी भेजा गया है.

गौरतलब है कि 26 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने चंद्रा बंधुओं को तिहाड़ जेल से मुंबई के आर्थर रोड जेल ट्रांसफर करने का निर्देश दिया था. उससे पहले ईडी ने यह कहा था कि चंद्रा बंधु जेलकर्मियों की मदद से जेल में ही अपना कारोबार चला रहे हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version