Zeenat Kureshi: फिल्म प्रोड्यूसर जीनत कुरैशी दिल्ली में सम्मानित, यूपी से फिल्म इंडस्ट्री और वैश्विक मंच तक गाड़ा झंडा
Zeenat Kureshi: दिल्ली स्थित इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में शताब्दी समारोह के आयोजन के मौके पर यूपी के शापुर पल्दी गांव की बेटी जीनत कुरैशी (Zeenat Kureshi) को सम्मानित किया गया. ऑल इंडिया जामियातुल कुरैश की ओर से स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया था.
Zeenat Kureshi: इंडिया जामियातुल कुरैशी ने अपने स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में शताब्दी समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर राजस्थान से गहरा नाता रखने वाली फिल्म प्रोड्यूसर जीनत कुरैशी (Zeenat Kureshi) को विशेष रूप से फेलिसिटेशन अवॉर्ड से नवाज़ा गया. जीनत कुरैशी बतौर फिल्म प्रोड्यूसर युवा सशक्तिकरण और सामाजिक सरोकारों को सिनेमा के माध्यम से दर्शाती रहीं हैं. मनोरंजन के साथ-साथ सिनेमा को समाज के पॉजिटिव चेंज का जरिया भी बनाया है.
जीनत कुरैशी ने कही यह बात
सम्मान हासिल करने के बाद जीनत कुरैशी ने कहा “यह मेरे लिए गर्व का पल है. मैं उस मिट्टी की बेटी हूं जिसने मुझे संस्कार और संघर्ष दोनों सिखाए. यह सम्मान मैं नौजवानों को डेडिकेट करती हूं, जो हमारे देश का फ्यूचर हैं.”
फिल्म जगत में योगदान और उपलब्धियां
हाल ही में जीनत कुरैशी (Zeenat Kureshi) ने ‘औकात (2025)’ नामक म्यूजिक वीडियो प्रोड्यूस किया था. इसे रिलीज के बाद एक मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस गाने को चर्चित गायक शंकर सहानी ने गाया है. इसे यूथ के सेल्फ रिस्पेक्ट और जीवन संघर्ष की थीम पर फिल्माया गया है. एंटरटेनमेंट जगत में प्रोडक्शन के अलावा ज़ीनत कुरैशी ने मनोरंजन जगत में दूसरे प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया है. उन्होंने ‘Unfold with Zeenat’ नामक एक टॉक शो भी होस्ट किया है. इसमें फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक्टर्स अपने अनुभव शेयर करते हैं.
फिल्म प्रोडक्शन के अलावा जीनत कुरैशी गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (GCC) में अरब देशों की ट्रेड कमिश्नर के रूप में भी नियुक्त की जा चुकी हैं. इस प्रतिष्ठित पद पर पहुंचने वाली वे भारत की पहली महिला प्रोफेशनल हैं. भारत और गल्फ कंट्रीज- बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)- के बीच आर्थिक सहयोग और व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में यह संगठन कार्य करता है.
यूपी से वैश्विक मंच तक
यूपी के बुढ़ाना शापुर पल्दी की जमीन से निकल कर वैश्विक मंच तक पहुंची जीनत क़ुरैशी की यात्रा साबित करती है कि जज्बा और जुनून हो तो कोई सपना बड़ा नहीं.
