भारत पहुंचे फिजी पीएम सिटिवेनी राबुका, द्विपक्षीय रिश्तों पर होगी अहम वार्ता
Fiji PM Sitiveni Ligamamada Rabuka India Visit : फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका 24 से 26 अगस्त तक भारत दौरे पर रहेंगे. यह उनका पहला भारत दौरा है. इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी भेंट करेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह दौरा भारत और फिजी के लंबे और मजबूत रिश्तों को और गहरा करने वाला है.
Fiji PM Sitiveni Ligamamada Rabuka India Visit: फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका अपनी पहली भारत यात्रा पर रविवार को नई दिल्ली पहुंचे. एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री राबुका 24 से 26 अगस्त तक भारत में रहेंगे. इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर बातचीत करेंगे. साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी भेंट करेंगे.
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री राबुका के साथ आने वाले प्रतिनिधिमंडल में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं के मंत्री रतु एटोनियो लालाबालावु और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. दौरे के दूसरे दिन यानी 25 अगस्त को प्रधानमंत्री राबुका नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता(बातचीत) करेंगे. उनके सम्मान में प्रधानमंत्री मोदी भोज का आयोजन भी करेंगे.
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री राबुका नई दिल्ली स्थित भारतीय विश्व मामलों की परिषद में “शांति का महासागर” विषय पर व्याख्यान भी दे सकते हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह दौरा भारत और फिजी के लंबे और मजबूत रिश्तों को और गहरा करने वाला है.
प्रधानमंत्री मोदी 2014 में किया था फिजी का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर 2014 को फिजी का दौरा किया था . यह यात्रा भारत-फिजी रिश्तों के साथ-साथ पूरे प्रशांत द्वीप देशों से भारत के संबंधों के लिए एक अहम पड़ाव साबित हुई . इस दौरान भारत और फिजी के बीच तीन समझौते हुए . इनमें फिजी में को-जनरेशन प्लांट लगाने के लिए क्रेडिट लाइन बढ़ाना, राजनयिकों के प्रशिक्षण में सहयोग करना और दोनों देशों की राजधानियों में दूतावासों के लिए जमीन आवंटित करना शामिल था .
यह भी पढ़े: Aaj Ka Mausam : निम्न दबाव का असर, आज भी होगी भारी बारिश, अगले 7 दिन के लिए अलर्ट जारी
