6 फरवरी को ‘चक्का जाम’ करेगा किसान संगठन, जानिए NCR का कौन सा इलाका होगा प्रभावित

हालांकि, किसान नेता टिकैत ने यह भी कहा कि प्रस्तावित यह 'चक्का जाम' दिल्ली में नहीं, बल्कि इसके बाहर सभी जगहों पर किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 4, 2021 6:05 PM

Kisan Andolan : भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने गुरुवार को कहा कि आगामी 6 फरवरी 2021 को तीन घंटे का लंबा ‘चक्का जाम’ किया जाएगा. हालांकि, किसान नेता टिकैत ने यह भी कहा कि प्रस्तावित यह ‘चक्का जाम’ दिल्ली में नहीं, बल्कि इसके बाहर सभी जगहों पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान जाम में फंसे लोगों को खाने-पीने का सामान भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम लोगों को यह बताएंगे कि सरकार हमारे साथ क्या कर रही है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने किसान नेता राकेश टिकैत के बयान को ट्वीट किया है, ‘6 फरवरी को तीन घंटे का लंबा जाम किया जाएगा. यह दिल्ली में नहीं, बल्कि दिल्ली के बाहरी इलाकों में किया जाएगा. जाम में फंसे लोगों को खाना-पानी भी दिया जाएगा. हम लोगों को बताएंगे कि सरकार हमारे साथ क्या कर रही है.’

इसके पहले, उन्होंने कहा कि सरकार पहले की तरह कमेटी (संयुक्त किसान मोर्चा) से बात कर ले, लेकिन वे (सरकार) बात नहीं कर रहे, क्योंकि वे इस आंदोलन को लंबा चलाना चाहते हैं. हम बातचीत के लिए कहते रहेंगे कि बात करो.

किसान आंदोलन को लेकर विदेशी लोगों के समर्थन पर उन्होंने साफ-साफ कहा है कि मुझे क्या पता. समर्थन किया होगा. मैं क्या उन्हें जानता हूं. बता दें कि विदेशी लोगों में कलाकार रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग और मिया खलिफा ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है.राकेश टिकैत

Also Read: Kisan Andolan LIVE : राकेश टिकैत ने कहा-हम अनाज बोते हैं सरकार बॉर्डर पर कील बो रही

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version