Fact Check : इंस्टेंट नूडल्स में कीड़े, क्या आपने भी देखा वीडियो? जान लें इसकी सच्चाई

Fact Check : इंस्टेंट नूडल्स पर कीड़े दिखाने वाला एक वायरल वीडियो फिर से सामने आया है, जिससे खाद्य सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ गई है. फैक्ट चेक से पता चलता है कि वीडियो भ्रामक हो सकता है. श्रीलंका की फैक्ट चेक साइट फैक्ट क्रेसेंडो ने जानें वीडियो को लेकर क्या दी जानकारी?

By Amitabh Kumar | June 27, 2025 1:01 PM

Fact Check : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें माइक्रोस्कोप के नीचे इंस्टेंट नूडल्स पर कीड़े रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं. क्लिप में, छोटे कीड़े नूडल की सतह पर चलते हुए देखे जा सकते हैं, जिससे यूजर में चिंता बढ़ गई है. हालांकि, यह वीडियो नया नहीं है. इसे मूल रूप से पिछले साल मई में Fascinating World on X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट द्वारा शेयर किया गया था. वायरल ने चिंता तो बढ़ा दी, साथ ही लोगों को मजाक करने का मौका दे दिया. एक यूजर ने लिखा, “ये क्या हैं? मेरी अलमारी में रखे उन ‘इमरजेंसी पैक’ को फेंक दूं.” दूसरे ने मजाक में कहा, “ओह, तो 8.6 ग्राम प्रोटीन यहीं से आता है.” सोशल मीडिया पर हर कोई इस बात से आश्वस्त नहीं है कि वीडियो असली है. देखें वीडियो.

एक यूजर ने बताया कि मूल पोस्ट में पुराने या एक्सपायर हो चुके नूडल्स का जिक्र किया गया है. इस बीच, एक्स यूजर ने इसे भ्रामक वीडियो बताया है. वीडियो को भ्रामक बताते हुए आरोप लगाया कि वीडियो बनाने से पहले इसमें कीड़े रखे जा सकते हैं. हालांकि वीडियो में इंस्टेंट नूडल्स पर घुन जैसा कीड़े दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इस संभावना को खारिज करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं कि इसे सचमें शूट किया गया था या डिजिटल रूप से वीडियो में छेड़छाड़ की गई है.”

फैक्ट चेक में क्या कहा गया?

श्रीलंका की फैक्ट चेक साइट फैक्ट क्रेसेंडो ने भी इस दावे को नामुमकिन बताया. उनकी रिपोर्ट में बताया गया है. इंस्टेंट नूडल्स डी–हाइड्रेटेड होते हैं, जिससे माइट्स या परजीवियों का जीवित रहना मुश्किल हो जाता है. एयरटाइट पैकेजिंग इसे खराब  होने से रोकती है. नूडल्स को आमतौर पर उच्च ताप पर भाप में पकाया जाता है या तला जाता है, जिससे संभावित कीट मर जाते हैं.

उन्होंने मलेशिया में 2022 में किए गए एक स्टडी का भी हवाला दिया. इसमें छह ब्रांड के रेमन का टेस्ट किया गया था- इनमें से किसी में भी कीड़े या परजीवी का गंदगी नहीं पाया गया. फैक्ट क्रेसेंडो ने आगे कहा कि वायरल वीडियो में फैक्ट का आभाव है. नूडल्स को उनकी मूल पैकेजिंग में नहीं दिखाया गया है. इसमें बाहर से भी कीड़े डाले जा सकते हैं.