Election Commission: 476 राजनीतिक पार्टियां अब नहीं लड़ पाएंगी चुनाव, ECI ने लिया बड़ा एक्शन
Election Commission: 476 और पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों (RUPP) अब भविष्य में चुनाव लड़ पाएंगी. चुनाव आयोग ने उन गैर मान्यता प्राप्त पार्टियों को सूची से हटाने की कार्यवाही शुरू दी है.
Election Commission: चुनाव आयोग चुनावी प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (RUPP) की पहचान करने और उन्हें सूची से हटाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान चला रहा है. इसी के तहत 476 पार्टियों पर कार्रवाई की गई है. इससे पहले भी आयोग ने 334 पार्टियों को सूची से बाहर किया था.
पंजीकृत राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ क्यों कारवाई कर रहा चुनाव आयोग?
चुनाव आयोग वैसी गैर राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, जो 2019 से लगातार 6 वर्षों तक एक भी चुनाव लड़ने की अनिवार्य शर्त पूरी करने में विफल रहे हैं. इस अभियान के दूसरे चरण में, देश भर के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 476 और RUPP की पहचान की गई है.
ECI starts proceedings to delist another 476 Registered Unrecognised Political Parties (RUPPs)
— ANI (@ANI) August 11, 2025
As part of a comprehensive and continuous strategy of the Election Commission to clean up the electoral system, ECI has been conducting a nationwide exercise to identify and delist… pic.twitter.com/HXHYBpq5VW
ये भी पढ़ें: Election Commission: 334 पार्टियां चुनाव आयोग की सूची से बाहर, नेशनल और राज्य स्तरीय दल का देखें लिस्ट
