ED Team Attacked : दिल्ली में ईडी की टीम पर हमला, एडिशनल डायरेक्टर घायल
ED Team Attacked : दिल्ली में जांच एजेंसी ईडी पर हमला किया गया है. जानें अपडेट
ED Team Attacked : दिल्ली में ईडी टीम पर हमला किया गया है. राजधानी के बिजवासन में जांच एजेंस को टारगेट बनाया गया. टीम साइबर क्राइम मामले की जांच के लिए पहुंची थी. न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि ईडी की टीम पर पांच लोगों ने हमला किया. इसमें एक भाग गया. परिसर को सुरक्षित कर लिया गया है और एफआईआर दर्ज की जा रही है. घटना में ईडी के एक एडिशनल डायरेक्टर घायल हो गए.
An Enforcement Directorate team (ED) was attacked in Delhi's Bijwasan area while conducting raids. Five people were there and one of them ran away. The premises are secured andan FIR is being filed. One Additional Director of ED was injured in the incident.
— ANI (@ANI) November 28, 2024
(Source: Enforcement… pic.twitter.com/VdzASrd7J6
पुलिस स्थिति को संभालने के लिए पहुंची
खबर के अनुसार, साइबर अपराध मामले की जांच कर रही ईडी की टीम पर गुरुवार को आरोपियों ने हमला कर दिया. घटना बिजवासन इलाके में उस समय हुई जब जांच एजेंसी की टीम मामले की जांच के लिए पहुंची थी. स्थानीय पुलिस स्थिति को संभालने के लिए पहुंची. अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत उपाय किए गए.
Read Also : West Bengal : आईएएस संजीव हंस के ठिकानों पर ईडी की रेड, मुंबई और कोलकाता में पहुंची टीम
