‘अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से राहत नहीं’, हाईकोर्ट से दिल्ली के सीएम को बड़ा झटका

ED: दिल्ली हाईकोर्ट से अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. जी हां, खबर सामने आ रही है दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल को दंडात्मक कार्रवाई से कोई अंतरिम सुरक्षा नहीं दी है और कहा है कि इस स्तर पर अब हम अंतरिम राहत देने के लिए इच्छुक नहीं है.

By Aditya kumar | March 21, 2024 4:20 PM

ED: दिल्ली हाईकोर्ट से अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. जी हां, खबर सामने आ रही है दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल को दंडात्मक कार्रवाई से कोई अंतरिम सुरक्षा नहीं दी है और कहा है कि इस स्तर पर अब हम अंतरिम राहत देने के लिए इच्छुक नहीं है. हालांकि, कोर्ट की तरफ से इस नई अंतरिम याचिका पर ईडी से जवाब मांगा गया है और मामले को 22 अप्रैल के लिए सूचीबद्ध कर दिया है.

कोर्ट ने ED से मांगा था सबूत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को कहा था कि अगर अरविंद केजरीवल के खिलाफ उनके पास सबूत है तो पहले हमें दिखाएं. वहीं, हाईकोर्ट ने दोपहर 2.30 बजे तक का समय प्रवर्तन निदेशालय को दिया था और कहा है कि जो भी सबूत है वो आप हमें दिखाएं. जब सुनवाई फिर एक बार शुरू हुई तो फाइलें चैंबर पहुंची है. अब जानकारी सामने आ रही है कि दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका मिला है.

Arvind kejriwal case

‘समन क्यों भेज रहे, गिरफ्तार करने से किसने रोका’

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी की ओर से पेश एएसजी एसवी राजू ने कहा था कि आपको केजरीवाल को गिरफ्तार करने से किसने रोका है. आप बार-बार समन क्यों जारी कर रहे हैं. एस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमने कभी भी नहीं कहा कि हम उन्हें गिरफ्तार करेंगे. हम बस पूछताछ के लिए बुला रहे है. वह शामिल हो हम पूछताछ करेंगे. जांच मएं शामिल होने के बाद हम आपको गिरफ्तार कर भी सकते है और नहीं भी.

गिरफ्तारी नहीं तो ED की पूछताछ में शामिल होने के लिए तैयार- केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी की पूछताछ में शामिल होने के लिए तैयार है. यह जानकारी दिल्ली के वित्त मंत्री आतिशी ने दी थी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में अपील करते हुए कहा कि अगर ईडी उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करती है और उनकी गिरफ्तारी नहीं करती है तभी वह ईडी के समक्ष पूछताछ में शामिल होने के लिए तैयार है. इससे संबंधित एक याचिका कोर्ट में दायर की गई थी जिसपर आज सुनवाई हुई और कोर्ट ने ईडी से पूछा कि अगर केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत है तो पहले हमें दिखाए.

'अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से राहत नहीं', हाईकोर्ट से दिल्ली के सीएम को बड़ा झटका 3

‘ED करना चाहती है गिरफ्तार’, मंत्री आतिशी का दावा

इस मामले पर कहते हुए दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने दावा करते हुए कहा है कि आज के दिन में ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि ईडी (ED) अरविंद केजरीवल को इसलिए बुला रही है ताकि उन्हें गिरफ्तार किया जा सके ना कि पूछताछ. उन्होंने आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि बीजेपी विपक्ष को खत्म करना चाहती है, इसीलिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है ताकि केजरीवल चुनाव में प्रचार ना कर सकें.

Next Article

Exit mobile version