Earthquake Updates : दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके,तीव्रता 4.2, सर्द रात में घर से बाहर भागे लोग

दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाके भूकंप (Delhi-NCR,Earthquake) के झटकों से कांप गये. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2020 7:17 AM

दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाके भूकंप (Delhi-NCR,Earthquake) के झटकों से कांप गये. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई. बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके बीती रात करीब 11.45 बजे महसूस किए गए. फिलहाल किसी के जान-माल की हानि की खबर सामने नहीं आई है. भूकंप के बाद इस सर्द रात में लोग अपने घरों से बाहर की ओर भागते नजर आये.

खबरों की मानें तो राजस्थान (rajasthan,earthquake) के अलवर जिले में बीती रात मध्यम तीव्रता का भूंकप आया जिसके झटके दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के इलाकों में भी महसूस किए गए.

Also Read: 7th Pay Commission Latest Updates : अगले साल बढ़ेगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी ? DA को लेकर मोदी सरकार…

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रात 11.46 बजे आए भूकंप की तीव्रता 4.2 थी जो अलवर में पांच किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. इसने कहा कि और दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

आपको बता दें कि 2 दिसंबर को भी तड़के दिल्ली-एनसीआर में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 थी. जबकि गाजियाबाद में भूकंप का केंद्र बताया गया था था. इस दिन सुबह 4 बजकर 5 मिनट पर भूकंप से धरती डोली थी.

Also Read: Air India Flights Latest News : मोदी सरकार का तोहफा, एयर इंडिया फ्लाइट में अब लगेगा हाफ टिकट, जानिए किसे मिलेगा लाभ

साल 2020 में दिल्ली-एनसीआर में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. अप्रैल के बाद दिल्ली-एनसीआर में इस बार 15 से ज्यादा बार भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए. इस दौरान भूकंप का केंद्र दिल्ली के आसपास के इलाकों में ही बताया गया.

सीकर जिले में भूकंप के हल्के झटके : इधर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वाह्र 11 बजकर 26 मिनट पर सीकर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र रींगस के आसपास जमीन से लगभग पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था. सीकर पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version